
वरिष्ठ पार्षद सुहैल अहमद ने कहा कि इंटरमीडिएट पंपिग स्टेशन बनाया, स्काडा भी लगाया फिर भी नहीं किया शुरू, कानपुर सिटी के 13 पंपिंग स्टेशन हो रहे प्रभावित
रैमकी कंपनी के 23 करोड़ रूपए जलनिगम के जब्त किए जाएं
मुख्य संवाददाता स्वराज इंडिया
कानपुर।
नगर निगम का स्थगित सदन गुरूवार को जब दोबारा शुरू हुआ, तो हंगामे के चलते सदन के बाहर काफी फोर्स तैनात रहा. इस बीच,सुबह जैसे ही सदन शुरू हुआ तो कांग्रेस पार्षद दल नेता हाजी सुहैल अहमद ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हुए कहा कि जलकल विभाग का बेनाझावर मेें एक इंटरमीडिएट पंपिग स्टेशन है, जो करोड़ों की लागत से बनाया गया. 12 हजार 350 किलो लीटर की क्षमता वाले इस आईपीएस में इसके बाद स्मार्ट सिटी मिशन में स्काडा सिस्टम भी लगाया गया.
सारे जतन के बावजूद जलकल विभाग आज तक इस इंटरमीडिएट पंपिग स्टेशन को शुरू नहीं करा पाया है. इसके चालू न होने से पीरोड, लेनिन पार्क, बेकनगंज, चमनगंज, झकरकटी समेत 13 पंपिंग स्टेशन बुरी तरह प्रभावित हैं. यही नहीं, जेएनएनयूआरएम के तहत काम करने वाली रैमकी कंपनी के 23 करोड़ रूपए जलनिगम के जब्त करने को लेकर भी उन्होंने मामला उठाया. उन्होंने कहा कि जेएनएनयूआरएम योजना की नोडल एजेंसी नगर निगम है. उन्होंने कहा कि रैमकी कंपनी केडीए में भी काम कर रही है, ऐसे में सदन के माध्यम से केडीए मेे जमा उसकी सिक्योरिटी मनी भी जब्त की जाए.
वहीं, भाजपा पार्षद दल नेता नवीन पंडित ने पार्षदों का भत्ता एक हजार से बढ़ाकर पांच हजार करने की मांग करते हुए कहा कि सांसद विधायकों को वेतन से लेकर भत्ता तक सबकुछ मिलता है लेकिन पार्षद जनप्रतिनिधि होने के बावजूद इसका लाभ नहीं उठा पाते. इसके अलावा कानपुर में विज्ञापन नीति न होने के चलते शहर की लगी अवैध होर्डिंगों का मामला भी उन्होंने उठाया. उन्होने कहा कि सदन केा इस मामले मेें तत्काल निर्णय लेकर अवैध होर्डिंग हटानी चाहिए. हाउस टैक्स के बिलों को लेकर जगह जगह बोर्ड लगाकर अधिकारियों के नाम लिखने को भी कहा गया.
बीजेपी पार्षद पवन गुप्ता से बोली मेयर ‘बदमाशी करोगे, तो अभी दिक्कत हो जाएगी’

एक बार फिर अपनी ही पार्टी के पार्षद पर भड़कीं महापौर

नामांतरण शुल्क के विरोध में एक टी शर्ट पहनकर आने पर नाराज हुई मेयर प्रमिला पांडे
नगर निगम में दो दिन पूर्व सदन में हंगामे, धक्कामुक्की के बाद गुरूवार को जब स्थगित हुआ सदन दोबारा शुरू हुआ, तो पार्षदों की कुछ ख़ास तस्वीरें भी सामने आयीं. इसमें अशोकनगर के पार्षद पवन गुप्ता सदन में नामांतरण शुल्क के विरोध में एक टी शर्ट पहनकर आए. कहा कि जनता का शोषण हो रहा है।
भाजपा पार्षद जिस अंदाज में कुर्तें के उपर नामांतरण शुल्क के विरोध में इबारत लिखी टी शर्ट पहने सदन में दाखिल हुए, उससे महापौर प्रमिला पांडेय काफी नाराज देखी गईं. महापौर ने पार्षद को चेतावनी देते हुए कहा कि यहां आकर फोटो खिंचाने आए हो, भाजपा पार्षद से सुधरने की बात करते हुए महापौर ने कहा कि वह एक्शन लेंगी तो अभी दिक्कत हो जाएगी, हालांकि, भाजपा पार्षद भी यह कहते रहे कि कोई दिक्कत नहीं होगी.इसके बाद वह जाकर अपनी सीट पर बैठ गए. हालांकि, बाद में पार्षद सदन से बाहर चले आए. उनका कहना था कि महापौर ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी, इसी वजह से वह सदन से बाहर गए क्योंकि मंगलवार को सदन में महापौर ने एक और पार्षद हरी स्वरूप तिवारी को निष्कासित कर दिया था.
पार्षद पति और बच्चे के आने पर नोटिस जारी होगी
महापौर ने सपा पार्षद रेनू यादव को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि सपा पार्षद रेनू यादव मंगलवार को हुए सदन में अपने बच्चे के साथ आयी थीं. वहीं उनके पति पूर्व पार्षद अर्पित यादव भी सदन में आ गए थे. यह मुद्दा चर्चा में आया।

मामला कोर्ट में हैं तो क्या करें…
मेयर प्रमिला पांडे ने कुछ मसले पर कोर्ट का मामला है। इस
प्रति दिन प्रीति वार्ड में हर दिन जायेगे और समस्याएं सुनेंगे और निस्तारण कराएंगे। जन्म मृत्य प्रमाण पत्र के लोग परेशान हैं, अधिकारी इस पर ध्यान दें। मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि हमारे पास दिल्ली और कोलकाता से फोन आते हैं, ये हमारे लिए बड़ी खराब बात है। अधिकारी बताएं कि कैसे और कितने दिन में प्रमाण पत्र बनकर मिल जाएगा। नवीन पंडित ने कहा कि स्थिति खराब है। पूर्व के बाबू किशोर आहूजा को फिर से कार्य दिया जाए तो अच्छा कार्य होगा। पार्षद पप्पू पांडे ने कहा कि जोन 6 के बाबू रवि शंकर के द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है।