मैनपुरी सीट को सपा का गढ़ कहा जाता है. इस सीट पर बीजेपी को अब तक जीत नहीं मिली है. ऐसे में जनता को साधने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज दौरा करेंगे. मायावती भी पहुंचेंगी.
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | मैनपुरी सीट पर तीसरे चरण 7 मई को मतदान होगा. सपा मुखिया की पत्नी डिंपल यादव इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं. वह इस सीट से मौजूदा सांसद हैं. अब तक मैनपुरी सीट से बीजेपी को जीत नहीं मिली है. इस चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए बीजेपी ने इस सीट से योगी कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को टिकट दिया है.
तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने यादव मतदाताओं की अधिक आबादी को देखते हुए यादव समुदाय के शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया है. सपा गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी में दो वीवीआईपी जनता को संबोधित करेंगे.
मैनपुरी में मायावती का दौरा आज
बसपा सुप्रीमो मायावती भी आज मैनपुरी पहुँचेगी. बसपा सुप्रीमो मायावती अपने बसपा प्रत्याशी शिव प्रशाद यादव के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करेंगी. बसपा सुप्रीमो क्रिश्चियन मैदान में बने मंच से बिशाल जन सभा को संबोधित करेंगी और बसपा प्रत्याकी की जीत को सुनिशचित करेंगी.
मैनपुरी सीट पर सपा का कब्जा
मैनपुरी सीट 2004 से लेकर सपा स्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार के पास ही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव को जीत मिली थी, लेकिन 2022 में उनके निधन के बाद उपचुनाव हुए और यहां की जनता ने डिंपल यादव को एक सांसद के रूप में चुना. 1952 से 1984 तक कांग्रेस को मैनपुरी सीट पर चार बार जीत मिली है, लेकिन 1984 के बाद यहां से कांग्रेस को जीत नहीं मिली.
यूपी की मैनपुरी सीट ऐसी सीट है, जिसपर सभी की नजर बनी हुई है. सभी बेजेपी या बसपा सपा के गढ़ में सेंध लगाने को लेकर तैयार हैं. सीएम योगी और बसपा सुप्रीमो आज मैनपुरी में दौरा करेंगे. इस सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा.