
सीमांत जैसलमेर जिले के प्रसिद्ध बाबा रामदेव की पुण्यस्थली रामदेवरा में आषाढ़ के बादल रविवार को जमकर बरसे। रुक-रुक कर तेज गति की हुई बारिश से गांव में जगह-जगह पानी भर गया। वहीं पोकरण में बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ा। दूसरी ओर मानसून की बारिश के लिए तरस रहे जैसलमेर शहर में रविवार सायं अचानक आकाश में धूल का गुबार छा गया और तेज हवाओं ने अंधड़ का अहसास करवाया। धूल भरी हवाओं के कारण पैदल चलने वाले लोगों सहित दुपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। देर शाम के समय भी तेज हवाओं का दौर जारी था। दिन में उत्तर-पश्चिम से 22 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाओं के चलने से फौरी तौर पर गर्मी से राहत अवश्य मिल गई। इससे पहले सुबह से आकाश में बादलों की आवाजाही का दौर चलता रहा। उमस के कारण लोग पसीने में तरबतर होने के लिए विवश रहे। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री रिकॉर्ड किया है, जो शनिवार को 39.4 डिग्री था। इस तरह से करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी तापमान में होने से गर्मी का असर भी ज्यादा महसूस हुआ। आने वाले दिनों में शहर में बारिश होने के आसार नहीं के बराबर हैं और आसमान में बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है।