–सुतरखाना रोड पर बिना नक्शे के मजार घेरकर होटल निर्माण पर केडीए ने जारी किया है निर्माणकर्ता आशु गुप्ता को नोटिस
–जवाब में स्थानीय लोगों के शपथ देकर कर रहा बचाव
-शपथ पत्रों से नहीं रूकेगी कार्रवाई-केडीए सूत्र
संवाददाता, स्वराज इंडिया
कानपुर।
कानपुर सिटी में घंटाघर के आसपास होटल अययाशी के अडडे बने हुए हैं। यही वजह है कि बिना किसी मानक और नियम कायदे ताक में रखकर छोटी छोटी जगहों पर दर्जनों होटल खडे कर दिए गए। इनमें अधिकतर के पास प्राधिकरण का मानचित्र और फायर विभाग की एनओसी तक नहीं है लेकिन ’गांधी जी’ की कृपा से सब खुलेआम चल रहा है। राही होटल में धंधेबाजी और अवैध निर्माण का खुलासा होने के बाद यह साफ हो गया है कि जिम्मेदार विभागों की मिलीभगत से खेल जारी है।

ताजा प्रकरण सुतरखाना रोड पर मथुरीमोहाल के परिसर संख्या 70/86 में आशु गुप्ता पुत्र स्व0 राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा राही होटल का संचालन किया जा रहा था। इसी के बगल में पुरानी मजार भी स्थित है, उस जगह पर आशु की नीयत खराब हो गई। स्थानीय पुलिस की सांठगांठ से निर्माण करके मजार को होटल में मिला लिया गया। मजार के उपर जीना और टायलेट तक बना दिए गए। इस मामले में स्थानीय लोगों ने केडीए से लेकर डीएम कार्यालय तक लिखित में शिकायत की है। वहीं, इस मामले में केडीए प्रवर्तन जोन-1 की ओर से 23 फरवरी 2024 को निर्माणकर्ता आशु गुप्ता को उप्र नगर योजना और विकास अधिनियम की धारा 80 की उप धारा 1 के तहत विकास कार्य रोकने का नोटिस दिया गया और स्थानीय पुलिस को भी पत्र दिया गया है। स्थानीय लोगों का दावा है कि रात में चोरी से अंदर ही अंदर कार्य फिनिश करवाया जा रहा है। वहीं, केडीए की ओर से जारी किए गए नोटिस के जवाब में आशु गुप्ता ने कुछ स्थानीय लोगों को लालच देकर अपने पक्ष में शपथ पत्र दिलवाए हैं। जब कि केडीए अफसरों का कहना है कि निर्माणकर्ता से भू अभिलेख और स्वीकृत मानचित्र तलब किया गया है, इन शपथपत्रों की कोई आवश्यकता नहीं है। इससे कार्रवाई पर कोई असर नहीं पडेगा, नक्शा नहीं देने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी।

खबर रूकवाने के लिए मिल रही रिपोर्टर को धमकियां
राही होटल में अवैध निर्माण की खबर लगातार ’स्वराज इंडिया’ में प्रकाशित की जा रही है। इससे बौखलाए निर्माणकर्ता आशु गुप्ता के गुर्गे रिपोर्टर को फोन कर रहे हैं। स्थानीय रिपोर्टर के पास अबतक आधा दर्जन लोगों के फोन आ चुके हैं। इसमें खबर रोकने की बात कही जा रही है। हालांकि, सभी काॅल्स की रिकार्डिंग सुरक्षित कर ली गई हैं। वहीं, आशु गुप्ता के द्वारा भी अनर्गल पत्राचार विभागों में किया गया है, जिनमें कोई दम नहीं है।