Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजदेश का नाम रौशन कर रहे लखनऊ के प्रोफ़ेसर विवेक कुमार!

देश का नाम रौशन कर रहे लखनऊ के प्रोफ़ेसर विवेक कुमार!

एडी साइंटिफिक इंडेक्स की वैश्विक सूची में शामिल प्रोफ़ेसर विवेक कुमार ने विश्वपटल पर कायम की मिसाल, देश, विदेश के छात्रों ने ज़ाहिर की ख़ुशी, दी बधाई  प्रोफ़ेसर विवेक कुमार ने कोलंबिया विश्वविद्यालय अमेरिका सहित , जर्मनी, कनाडा, श्रीलंका, ब्रिटिश विश्वविद्यालय में सैकड़ों स्टूडेंट्स को पढ़ाया है सामाजिक विज्ञान का पाठ

प्रमुख संवाददाता स्वराज इंडिया
लखनऊ/नई दिल्ली। जेएनयू के प्रोफ़ेसर डॉक्टर विवेक कुमार ने एडी इंडेक्स रैंकिग में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।अपने शोधपरक अध्यन और उत्कृष्ट अध्यापन के बलबूते जेएनयू में नंबर 1 की रेंक हांसिल की है, इसी के साथ भारत में शामिल 247 विज्ञानियों में  11 वीं रैंक मिली है। वहीँ एशिया में 1,792 समाज विज्ञानियों के बीच उन्हें 134 वीं रेंक प्राप्त हुई है। इसी कड़ी में दुनिया में समाज विज्ञानियों के बीच 3,081 वीं रैंक प्राप्त हुई है। प्रोफ़ेसर विवेक कुमार ने दुनिया में भारत की योग्यता को साबित कर गौरव हासिल किया है। 
देश के शीर्ष जवाहर लाला नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली (जेएनयू) के विश्वविख्यात समाज शास्त्री व वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर विवेक कुमार को वैश्विक स्तर की एडी साइंटिफिक इंडेक्स-2025 की रैंकिंग में शामिल किया गया है।  रैंकिंग के लिए पिछले 6 वर्षों के गूगल स्कॉलर के समाज शास्त्र विज्ञानियों की तकनीकी डाटा के आधार पर यह रैंक तय की गई है। जिसमे प्रोफ़ेसर विवेक कुमार को रिकॉर्ड  820 साइटेशन प्राप्त हुए है। वैश्विक स्तर पर मिली रैंकिंग के लिए देश विदेश से उन्हें बधाई मिल रही है। प्रोफ़ेसर डॉक्टर विवेक कुमार ने जेएनयू से ही समाज शास्त्र की पढ़ाई की है और यहीं पर बतौर सहायक प्रोफ़ेसर पद से अध्यापन कार्य  शुरूकर यहीं समाज शास्त्र विभाग के अध्यक्ष पद पर तैनात हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय की ख्याति को अपने शोधपरक ज्ञान से लगातार दृढ़ता से मजबूती दी है। प्रोफ़ेसर विवेक कुमार के मार्गदर्शन में 106 विद्यार्थियों ने शोध अध्यन किया है वहीँ 58 ने शोध में डॉक्टरेटकी उपाधि प्राप्त की है। बीएचयू  के डॉ रवींद्र प्रकाश भारती कहते हैं यह पूरे देश के लिए सम्मान की बात है। जेएनयू विवादों में जकड़े होने के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, यह यहाँ के छात्रों और शिक्षकों की योग्यता की मिसाल है। प्रोफ़ेसर विवेक कुमार कहते हैं कि मुझे साझा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। मैं अपने छात्रों, सहकर्मियों, और समाज को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूँ। मैं अपने शोधकर्ताओं जिन्होंने ने मुझे अपने कार्यों में उद्धृत किया उनका भी आभारी हूँ।

क्या है एडी साइंटिफिक इंडेक्स रैंकिंग

एडी साइंटिफिक इंडेक्स  एक स्वतंत्र और अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग प्रणाली है जो वैज्ञानिकों और संस्थानों के शैक्षणिक प्रदर्शन का मूल्यांकन करती है, जिसमें एच-इंडेक्स, आई टेन इंडेक्स और उद्धरणों की गणना शामिल है।शैक्षणिक दुनिया में, अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय रैंकिंग प्रणालियाँ संस्थानों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में काम करती हैं। ये प्रणालियाँ शोध उत्पादकता, प्रभाव, उत्कृष्टता, शिक्षण गुणवत्ता, फैकल्टी की योग्यता और समग्र संस्थागत प्रदर्शन जैसे कई मानदंडों पर ध्यान केंद्रित करती हैं। एडी साइंटिफिक इंडेक्स सामाजिक विज्ञान और मानविकी के क्षेत्रों में भी रैंकिंग प्रदान करता है,   एडी साइंटिफिक इंडेक्स  के 2025 उत्पादकता रैंकिंग में दुनिया के सबसे प्रभावशाली वैज्ञानिकों की सूची है।   

यूपी लखनऊ से हैं जेएनयू प्रोफ़ेसर विवेक कुमार 

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लालबाग लखनऊ निवासी प्रोफ़ेसर डॉक्टर विवेक कुमार दिल्ली की जेनयू में समाज शास्त्र विभाग के अध्यक्ष हैं।  वर्ष 2001 में उन्होंने जेएनयू ज्वाइन किया था।  इससे पहले वर्ष 1996 में टाटा इंस्टीट्यूट और सोशल साइंसेज़ में बतौर सहक प्रोफ़ेसर अध्यापन सेवन दीं थीं।  प्रोफ़ेसर विवेक कुमार अमेरिका की शीर्ष यूनिवर्सिटी कोलंबिया विश्वविद्यालय के विज़िटिंग प्रोफ़ेसर हैं।  इसी के साथ कैलगिरी विश्वविद्यालय कनाडा, टोरेंटो विश्व विद्यालय, इम्वोल्ट विश्वविद्यालय जर्मनी, ब्रिटिश विश्वविद्यालय सहित श्रीलंका के विश्व विद्यालय में बतौर विजिटिंग प्रोफ़ेसर सैकड़ों छात्रों को अपने ज्ञान से लाभान्वित किया है।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!