Friday, April 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकानपुरअनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशन से संचालित होंगी प्रयागराज की ट्रेने

अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशन से संचालित होंगी प्रयागराज की ट्रेने

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का बोझ कम करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए कुछ ट्रेनों को अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशन से संचालित करने की योजना बनी जा रही है। ये ट्रेनें सेंट्रल के बजाय अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशन से वाया प्रयागराज होकर हावड़ा के लिए जाएंगी।

इसके लिए अनवरगंज स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर चार और पांच का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं गोविंदपुरी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन और वातानुकूलित बेटिंग एरिया तैयार हो रहा है।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन से रोजाना 225-230 सवारी ट्रेनें और 40 मालगाड़ी ट्रेनें आती और जाती हैं। इसमें वंदेभारत, शताब्दी, हमसफर, दुरंतो एक्सप्रेस भी शामिल हैं। मौजूदा समय में रोजाना 10 से 12 आस्था स्पेशल ट्रेनें आ रही हैं, जिनको प्राथमिकता दी जा रही है। कुछ ट्रेनों को प्लेटफार्म खाली न होने की वजह से आउटर पर रोका जा रहा है।

एसीएम रेलवे संतोष त्रिपाठी के मुताबिक करीब एक दर्जन ट्रेनों की सूची तैयार कर ली गई है। इनको अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशन से रवाना किया जाएगा। इससे पहले स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसके लिए तैयारी का खाका बना लिया गया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!