प्रयागराज, तीन अप्रैल (भाषा) एक समय की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘माया’ का प्रकाशन करने वाले माया प्रेस में बुधवार देर शाम आग लग गई। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया और किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि मुट्ठीगंज थाना अंतर्गत माया प्रेस के परिसर में आग लगने की सूचना शाम को प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियों को भेजा गया।
उन्होंने बताया कि आग की भयावहता को देखते हुए और चार दमकल गाड़ियां भेजी गईं। उन्होंने कहा कि आग की लपटें अब शांत हो गई हैं, लेकिन धुएं की वजह से दो दमकलकर्मी घटनास्थल पर फंस गए थे जिन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।
पांडेय ने बताया कि इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रेस को देखने से प्रतीत होता है कि यह काफी समय से बंद है। उन्होंने कहा कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।