कानपुर के आर्यनगर निवासी हैं
प्रवीण शुक्ल
प्रवीण शुक्ल के पिता जी स्व. अवधकिशोर शुक्ल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक व जनसंघ की स्थापना से जुड़े थे
स्वराज इंडिया
कानपुर।
कानपुर के आर्यनगर निवासी पत्रकार और समाजसेवी प्रवीण शुक्ल को भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के 17 जिलों का क्षेत्रीय सह संयोजक नियुक्त किया गया है , यह नियुक्ति प्रदेश नेतृत्व के अनुमोदन से क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने की है ।
प्रवीण शुक्ल के पिता जी स्व. अवधकिशोर शुक्ल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक व जनसंघ की स्थापना से जुड़े थे, पारिवारिक विरासत में संघ की विचारधारा प्राप्त कर प्रवीण अपने जूनियर हाई स्कूल के समय से स्वयंसेवक बने तत्पश्चात विद्यार्थी परिषद में तमाम दायित्वों का निर्वहन किया, वही से सहकारिता की शीर्ष संस्था लेकपेड में रोमांचक मुकाबले में कानपुर मंडल से निदेशक निर्वाचित हुए ।
2007 में उन्नाव विधानसभा से टिकट मांगा , न मिलने पर भाजपा संगठन के आदेश पर कई विधानसभाओ में प्रवास कर पार्टी का प्रचार प्रसार किया ।
लेखन में रुचि होने पर कई राष्ट्रीय पत्र – पत्रिकाओं में लेख लिखने शुरू किए व महाराष्ट्र के एक हिंदी अखबार के यूपी हेड रहे । अभी अपनी मीडिया कंपनी के माध्यम से प्रकाशन व अन्य मीडिया संबंधित योजनाओ को मूर्त रूप दे रहे है ।
बहुत सारी सामाजिक संस्थाओं से सक्रिय तौर पर जुड़े प्रवीण के संघ और भाजपा में उच्चस्तरीय संपर्कों के साथ तमाम प्रशासनिक व पुलिस के उच्चाधिकारियों से बहुत अच्छे सम्बन्ध है ।