
दिल्ली में प्रदूषण एकबार फिर बढ़ने लगा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार 8 जनवरी को राजधानी का एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 334 दर्ज किया गया जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। जिसके बाद शहर में GRAP स्टेज 3 की पाबंदियां एकबार फिर लागू कर दी गई हैं। इस बारे में जारी एक आदेश के अनुसार इन पाबंदियों को दिल्ली-एनसीआर में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। जबकि शहर में स्टेज-I और II की पाबंदियां पहले से ही लागू हैं।
इससे चार दिन पहले ही एयर क्वालिटी में सुधार होने पर ग्रैप तीन की पाबंदियों को हटाया गया था। बीते महीने भर के दौरान ये तीसरा मौका है जब पाबंदियों को लागू किया गया है। इससे पहले दिसंबर में वायु गुणवत्ता में सुधार आने के बाद पहले ग्रैप 4 और फिर ग्रैप 3 की पाबंदियों को हटा लिया गया था, लेकिन अब एक्यूआई खराब होने पर ग्रैप तीन की पाबंदियों को फिर से लागू कर दिया गया है।