
Maharashtra CM: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election Result) का परिणाम आने के बाद सीएम को लेकर सियासी घटनाक्रम जारी है। चुनावी नतीजे आने के करीब 10 दिन बाद भी महायुति (Mahayuti) अपने सीएम चेहरे का ऐलान नहीं कर पाया है। इसी बीच आज एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मिलने के लिए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सीएम आवास वर्षा पहुंचे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में सीएम बीजेपी से ही होगा, लेकिन एकनाथ शिंदे ने गृह मंत्रालय मांगा है। लेकिन बीजेपी ने गृह विभाग देने से एकनाथ शिंदे को मना कर दिया है। तब से एकनाथ शिंदे नाराज चल रहे है। नाराजगी की खबरों के बीच एकनाथ शिंदे की देवेंद्र फडणवीस से पहली मुलाकात है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच शपथ ग्रहण की तैयारियों पर चर्चा हुई। इसके अलावा बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे की तबीयत के बारे में भी पूछा। शिंदे आज ही अस्पताल गए थे और चेकअप करवाया था।
कल होगी BJP विधायक दल की बैठक
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को होगी। बीजेपी ने महाराष्ट्र के लिए गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पर्यवेक्षक बनया है। दरअसल, इस बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता का चुनाव होगा और इसके बाद सरकार गठन की कार्यवाही होगी। दरअसल, महाराष्ट्र में अब तक सीएम के चेहरे का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में सीएम बीजेपी का ही होगा। बीजेपी विधायक दल की बैठक में बीजेपी अपना नेता चुनेगी और इस नेता के नेतृत्व में ही महायुति सरकार बनाएगी। इससे पहले अजित पवार और एकनाथ शिंदे सीएम की रेस से बाहर हो गए हैं। दोनों ही नेता कह चुके हैं कि सीएम बीजेपी का ही होगा।
5 दिसंबर को होगा CM का शपथ ग्रहण समारोह
महाराष्ट्र में अभी तक सीएम कौन होगा इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का ऐलान हो गया है। महाराष्ट्र में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा। यह कार्यक्रम आजाद मैदान में आयोजित होगा। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में सीएम के अलावा दो डिप्टी सीएम शपथ ले सकते हैं। सीएम बीजेपी से होगा और एकनाथ और अजित पवार की पार्टी से डिप्टी सीएम हो सकते हैं।