Saturday, April 5, 2025
HomeMoradabadमुरादाबाद: पुलिस ने 40 लाख की कीमत के 201 मोबाइल किए बरामद

मुरादाबाद: पुलिस ने 40 लाख की कीमत के 201 मोबाइल किए बरामद

मुरादाबाद समाचार: यूपी की मुजफ्फरपुर पुलिस के सर्विलांस सेल ने 201 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए हैं। इन मोबाइलों की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। गर्मियों के फोन मिले तो लोगों के चेहरे खिले उठे।

मुरादाबाद समाचार हिंदी में: मुरादाबाद जिले के अलग-अलग स्थानों से चोरी हुए 40 लाख के मोबाइलों को बरामद कर पुलिस ने मालिकों को सौंप दिया है। फास्ट मोबाइल वापस मिलने से लोगों के चेहरे पर मुडक़ान लौट आई। वह भी तब जब हम अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए 201 फोन बरामद किए हैं।

एसएसपी हेमराज मीना ने बताया है कि, अपराध पर अंकुश को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आए दिन मोबाइल गुम होने, चोरी की घटनाएं सामने आती है। बदमाशों द्वारा ऐसे मोबाइल का उपयोग भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में किया जा रहा है। इन बातों को संज्ञान में आते पुलिस ने चोरी किए गए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!