Friday, April 4, 2025
Homeअयोध्याअयोध्याः अग्निवीर भर्ती के लिए गई छात्रा का अपहरण! 

अयोध्याः अग्निवीर भर्ती के लिए गई छात्रा का अपहरण! 

छह जुलाई को लखनऊ गई थी, पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में जुटी

अयोध्या: हैदरगंज थाना अंतर्गत एक गांव में अग्निवीर की परीक्षा देने निकली छात्रा को कुछ अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया है। मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है।

छात्रा की मां ने बताया कि बेटी हैदरगंज कस्बा के गुलालदास स्थित जीआईसी स्कूल में 12वीं की छात्रा है। वह 6 जुलाई को अग्निवीर भर्ती में दौड़ने के लिए लखनऊ गई हुई थी। जिसके बाद देर शाम तक भी वह घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन छात्रा का कुछ भी पता नहीं चल सका। आरोप है कि दूसरे दिन एक फोन आया कि ‘मैं सलमान बोल रहा हूं, तुम्हारी बेटी को अपने साथ लेकर जा रहा हूँ।’ तब से परिवार वाले डरे व सहमे हुए हैं कि छात्रा के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो जाए।प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद ने बताया कि छात्रा की मां की तहरीर पर एक आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश कराई जा रही है, जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि छात्रा की तलाश के लिए एक टीम भी लखनऊ भेजी गई है और मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस कराई जा रही है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!