Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजUnnao News: कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर अंडरपास और ओवरब्रिज का वर्चुअल शिलान्यास...

Unnao News: कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर अंडरपास और ओवरब्रिज का वर्चुअल शिलान्यास आज PM Modi करेंगे

मिशन रफ्तार के तहत मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों की गति बढ़ाने का लक्ष्य है। अमृत स्टेशन योजना के तहत उन्नाव में स्टेशनों का कायाकल्प किया जाना है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन योजनाओं के तहत जिले में 9 अंडर पास, पांच ओवर ब्रिज व तीन स्टेशनों का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे।

कानपुर- लखनऊ रेलमार्ग पर रोजाना लगभग 250 ट्रेनों का आवागमन होता है। क्रॉसिंग पर अक्सर लगने वाला जाम और फाटक बंद होने के बाद आवागमन ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लगा देता है। ऐसे में 160 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन संभव नहीं हो पा रहा था। इन समस्याओं से निपटने के लिए रेलवे ने जिले की 9 क्रॉसिंग पर अंडर पास और पांच पर ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव रखा था। मिशन रफ्तार के तहत इस योजना को स्वीकृति मिल गई है। स्टेशनों का कायाकल्प व यात्री सुविधाओं में इजाफा करने के लिए अमृत योजना की शुरुआत की गई थी। इसमें गंगाघाट (कानपुर ब्रिज), मगरवारा और तकिया स्थित स्टेशन का चयन किया गया है। सोमवार को होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री इनका वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इसके लिए कार्यक्रम स्थलों पर सजावट ओर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

इन अंडर पास व क्रॉसिंग का होगा शिलान्यास

●क्रॉसिंग संख्या 41 कानपुर सेंट्रल और शुक्लागंज के बीच।

● क्रॉसिंग संख्या 38 शुक्लागंज और मगरवारा के बीच।

●क्रॉसिंग संख्या 37 सी उन्नाव जंक्शन और मगरवारा के बीच।

●क्रॉसिंग संख्या 15 जैतीपुर और हरौनी स्टेशन के बीच।

●क्रॉसिंग संख्या 24 सोनिक व अजगैन के बीच।

●क्रॉसिंग संख्या 30 सी सोनिक व उन्नाव स्टेशन के बीच।

●क्रॉसिंग संख्या 32 सी सोनिक व उन्नाव स्टेशन के बीच।

●क्रॉसिंग संख्या 19 सी जैतीपुर व अजगैन स्टेशन के बीच।

● क्रॉसिंग संख्या 25 सी अजगैन व सोनिक स्टेशन के बीच।

ओवर ब्रिज का होगा शिलान्यास

●क्रॉसिंग संख्या 18 जैतीपुर व अजगैन के बीच।

●क्रॉसिंग संख्या 20 जैतीपुर व अजगैन के बीच।

●क्रॉसिंग संख्या 28 सोनिक व उन्नाव के बीच।

●क्रॉसिंग संख्या 36 उन्नाव जंक्शन व मगरवारा के बीच।

●क्रॉसिंग संख्या 39 मगरवारा व शुक्लागंज के बीच।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!