भारत टेक्स 2024 में बोले PM पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने बीते दशक में एक और नया आयाम जोड़ा है
पूरे देश में Vocal for Local और Local to Global को लेकर जन-आंदोलन चल रहा है
पीएम ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि हम भारत को ‘ग्लोबल एक्सपोर्ट हब’ में बदल देंगे.
स्वराज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 26 फरवरी को देश के सबसे बड़े टेक्सटाइल इवेंट में ‘भारत टैक्स 2024’ का उद्घाटन किया. ये इवेंट दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है. जो 26 से 29 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान मोदी ने टेक्सटाइल को फाइव एफ से जोड़ा. ये फाइव एफ हैं फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन. पीएम ने कहा कि फाइव एफ की ये यात्रा फॉरेन तक जाती है. हम टेक्सटाइल वैल्यू चेन के सभी एलिमेंट्स को फाइव एफ के सूत्र से एक दूसरे से जोड़ रहे हैं.
पीएम मोदी ने इवेंट को संबोधित करते हुए कहा कि हम ऐसे समाज की रचना करना चाहते हैं जिसमें सरकार का दखल कम से कम हो. पीएम ने कहा कि गरीबों को जरूरत पड़ने पर उनकी मदद की जानी चाहिए लेकिन सक्षम लोगों की जिंदगी में टांग नहीं अड़ाना चाहिए. पीएम ने कहा कि वो पिछले 10 सालों से इसी की लड़ाई लड़ रहे हैं और आने वाले पांच सालों में इसे पक्का करके रहेंगे.
‘Vocal for Local का नया आयाम जोड़ा’
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने बीते दशक में एक और नया आयाम जोड़ा है जो Vocal for Local का है. आज पूरे देश में Vocal for Local और Local to Global को लेकर जन-आंदोलन चल रहा है. पीएम ने कहा कि पिछले 10 सालों के दौरान धागा, कपड़े और परिधान के उत्पादन में 25% की वृद्धि हुई है. सरकार कपड़ा क्षेत्र में गुणवत्ता नियंत्रण पर पूरा ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि साल 2014 के बाद से करीब 380 बीआईएस मानक विकसित किए गए हैं. जो कि भारत के विकास के लिए अहम हैं।
पीएम ने कहा कि सरकार की लगातार कोशिश की वजह से भारत के कपड़ा क्षेत्र में विदेशी निवेश की बढ़ोतरी हो रही है. पीएम ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि हम भारत को ‘ग्लोबल एक्सपोर्ट हब’ में बदल देंगे. उन्होंने कहा कि भारत टेक्सटाइल भारत के गौरवशाली इतिहास को आज से जोड़ रहा है. कश्मीर की शॉल, लखनऊ की चिकनकारी, बनारस का सिल्क, कच्छ की कड़ाई, तमिलनाडु की कांचीपुरम की अपनी पहचान है.
तमिलनाडु की कांचीपुरम की अपनी पहचान है.
‘सरकार ने विकसित राष्ट्र का संकल्प लिया है’
पीएम ने ये भी कहा कि सरकार ने विकसित राष्ट्र का संकल्प लिया है, जिसके चार स्तंभ हैं. गरीब, युवा, किसान और महिलाएं. भारत का टेक्सटाइल इन सभी से जुड़ा है. पीएम ने कहा कि सरकार ने MSME को आगे बढ़ाने के लिए भी बहुत काम किया है. सरकार ने कारीगरों और बाजार की दूरी को कम किया है. साथ ही देश में डायरेक्ट सेल और ऑनलाइन की सुविधा बढ़ाई है.