Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजAgra Metro: पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी दौड़ पड़ी मेट्रो कार्यक्रम...

Agra Metro: पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी दौड़ पड़ी मेट्रो कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के आगरा में मेट्रो का शुभारंभ हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल जुड़कर इसका उद्घाटन किया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहकर हरी झंडी दिखाई। हरी झंडी दिखाते ही मेट्रो ट्रैक पर दौड़ पड़ी।

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | आगरा मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी कोलकाता से वर्चुअल जुड़े। उनके हरी झंडी दिखाते ही मेट्रो दौड़ पड़ी। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। उन्होंने स्टेशन से हरी झंडी दिखाई। ताजमहल भूमिगत स्टेशन से इसकी शुरुआत हुई।

पीएम ने दिखाई हरी झंडी, दौड़ पड़ी मेट्रो

कोलकाता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन किया। पीएम के हरी झंडी दिखाते ही मेट्रो अपने सफर पर दौड़ पड़ी। लोगों को इस पल का लंबे समय से इंतजार था। मेट्रो के दौड़ते ही उनमें खासा उत्साह दिखा।

मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो स्टेशन पहुंच गए हैं। 

ताजमहल भूमिगत स्टेशन पर आगरा मेट्रो का मॉडल रखा गया है। इसमे मेट्रो का रूट और स्टेशन प्रदर्शित किया गया है। कार्यक्रम शुरू होने से पहले लोगों ने इसे देखकर रूट की जानकारी ली। 

दुल्हन की तरह सजाया गया मेट्रो स्टेशन

उद्घाटन से पहले मेट्रो स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसे देखने के लिए हर कोई लालायित है। हालांकि अभी आमजन को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।    

मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन का फतेहपुर सीकरी, एत्मादपुर, खेरागढ़, फतेहाबाद तक विस्तार होना चाहिए। इससे गांव से रोजाना आने वाले लोगों को विशेष सुविधा होगी। उन्होंने एमजी रोड पर एलिवेटेड के बजाय भूमिगत स्टेशन बनाने की जरूरत बताई। कहा कि भले ही इसमें देर हो जाए। इसके लिए मुखमंत्री से मांग करेंगे।

मेट्रो के उद्घाटन पर सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ देर में ताजनगरी पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। हर किसी को गेट पर जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।  

इससे पहले पुरोहित ने पूजा अनुष्ठान करके मेट्रो पर शुभ का प्रतीक स्वास्तिक चिन्ह बनाया। साथ ही मेट्रो के इंजन का पूजन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!