
PM Modi Visit Patna Sahib: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार, 13 मई को बिहार के पटना में गुरुद्वारा पटना साहिब का दौरा किया। इस दौरान मोदी ने गुरुद्वारा पटना साहिब में प्रार्थना, सेवा की और लंगर परोसा। पीएम मोदी के पटना साहिब मे सेवा और लंगर परोसने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण की वोटिंग जारी है। चौथे चरण में 1717 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए जनसभाओं को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी रविवार की शाम को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। जहां उन्होंने दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीतने का दावा किया। इसके साथ पूर्वी भारत में भाजपा के पक्ष में अच्छे नतीजे आने की उम्मीद जताई।