Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजयूपी रोडवेज: बसों में पैनिक बटन लगने शुरू, बटन दबते ही पुलिस...

यूपी रोडवेज: बसों में पैनिक बटन लगने शुरू, बटन दबते ही पुलिस को मिल जाएगी सूचना, मिलती रहेगी बस की लोकेशन भी

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि लाइव ट्रैकिंग डिवाइस लग जाने के बाद बसों की ट्रेनों की तर्ज पर ट्रैकिंग की जा सकेगी। बसों का रूट, उनकी लाइव लोकेशन, डिपो, खाली सीटों की संख्या, बस की टाइमिंग, किराया आदि की जानकारी भी हासिल की जा सकेगी।

यूपी रोडवेज की बसों में सफर करना अब और सुरक्षित होने जा रहा है। बस कहां हैं इसे जानने के लिए ट्रैकर लगाया जाएगा। जिससे उनकी लोकेशन मिलती रहेगी। महिलाएं यदि अपने आप को यदि असुरक्षित पाएं तो वह बसों में लगे पैनिक बटन को दबा देंगी। इससे निगम के अधिकारियों के साथ पुलिस को भी सूचना पहुंच जाएगी। सूचना मिलते ही निकट की पुलिस उस बस के पास जल्द से जल्द पहुंचने की कोशिश करेगी। 

निर्भया योजना के अंतर्गत लखनऊ व गाजियाबाद की बसों में लाइव ट्रैकिंग डिवाइस व पैनिक बटन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। सौ बस अड्डों पर एलईडी डिस्प्ले भी लगाई जाएगी, जिसके लिए त्रिस्तरीय समिति गठित की गई है।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि लाइव ट्रैकिंग डिवाइस लग जाने के बाद बसों की ट्रेनों की तर्ज पर ट्रैकिंग की जा सकेगी। बसों का रूट, उनकी लाइव लोकेशन, डिपो, खाली सीटों की संख्या, बस की टाइमिंग, किराया आदि की जानकारी भी हासिल की जा सकेगी।

 उन्होंने आगे बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों के लिए बसों में पैनिक बटन लगाए जा रहे हैं। इससे महिलाओं की सुरक्षा बढ़ेगी। पैनिक बटन दबाने पर परिवहन निगम के अफसरों के साथ ही पुलिस को भी सूचना मिल सकेगी। साथ ही परिवहन निगम मुख्यालय में कमांड सेंटर बनाया जाएगा। जहां 24 घंटे बसों की मॉनिटरिंग की जाएगी। दयाशंकर सिंह ने यह भी बताया कि परियोजना के अंतर्गत 100 बस स्टेशनों पर एलईडी डिस्प्ले पैनल्स और अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगाए जाने हैं। 85 बस स्टेशनों की सूची तय कर ली गई है। चार महीने में यह कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!