पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती ने अपनी मां पर भी पिता की इस हरकत में साथ देने का आरोप लगाया है।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पिता पर छेड़खानी करने और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उसने मां पर भी इस गंदे काम में पिता का सहयोग करने और गंदे धंधे में धकेलने का आरोप लगाया है। माता-पिता की शिकायत लेकर युवती कोतवाली पहुंची।
कोतवाली में दी तहरीर पर पीड़िता ने बताया कि वह मूल रूप से मध्यप्रदेश की रहने वाली है। वह यहां झोपड़ी में माता-पिता के साथ रह रही है। उसने आरोप लगाया कि पिता पिछले काफी समय से परेशान कर रहा है। वह शराब के नशे में छेड़खानी करने के साथ ही उससे जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश करता है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी मां भी पिता की इच्छा पूरी करने के लिए उससे पर दबाव बनाती है। कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही ने मीडिया को जानकारी दी कि युवती की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।