Lok Sabha Election 2024 कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है। पार्टी इन सभी सीटों को फिर से अपने पक्ष में कराने के लिए बड़े नेताओं की जनसभाओं की तैयारी में जुट गई है। स्थानीय स्तर से प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह के कार्यक्रम मांगे गए हैं।
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया के साथ ही चुनावी रण सज जाएगा। 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने अपने बड़े नेताओं के कार्यक्रम तय करके नेतृत्व को भेज दिए हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कार्यक्रम अप्रैल के अंत से लेकर 10 मई के करीब तक मांगे गए हैं।
इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 4 जनसभाएं कराने की योजना है। कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है। इस बार पार्टी फिर से इन पर कब्जा करने की तैयारी में है लेकिन मतों के अंतर को बढ़ाकर।
13 मई को होगा मतदान
कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है। पार्टी इन सभी सीटों को फिर से अपने पक्ष में कराने के लिए बड़े नेताओं की जनसभाओं की तैयारी में जुट गई है।
स्थानीय स्तर से प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह के कार्यक्रम मांगे गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक जनसभा कानपुर और कन्नौज में होगी।
इटावा और फर्रुखाबाद को कन्नौज की जनसभा से साधने की कोशिश होगी। वहीं, बुंदेलखंड क्षेत्र में बांदा, चित्रकूट को शामिल करते हुए महोबा में एक जनसभा की मांग की गई है। फतेहपुर में भी एक जनसभा कराने की तैयारी है।
पीएम मोदी के सीएम योगी की सबसे अधिक मांग
प्रधानमंत्री के बाद सबसे ज्यादा मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है। ऐसे में उनकी हर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा कराने के लिए कहा गया है। इस तरह उनकी 10 सभाएं होंगी। इसमें गृहमंत्री अमित शाह की तीनों लोकसभा क्लस्टर में एक-एक जनसभा के लिए समय मांगा गया है।
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की आधा दर्जन सभाएं भी मांगी गई हैं। ये सभी कार्यक्रम नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद से 10 मई तक के हैं।