विधानसभा का घेराव करने पर कई कार्यकर्ता गिरफ्तार!
स्वराज इंडिया लखनऊ। पुलिस भर्ती परीक्षा,आर.ओ/ए. आर.ओ आदि भर्ती पुनः परीक्षा 1 महीने के अंदर कराए जाने एवं कृषि तकनीकी सहायक,गन्ना पर्यवेक्षक की भर्ती विज्ञापन जारी किए जाने को लेकर NSUI के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव किया.बड़ी संख्या में NSUI के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर विधानसभा की तरफ कूच किया जिसपर वहां बड़ी संख्या में उपस्थित पुलिस-फोर्स ने बलप्रयोग कर रोक लिया इसके बाद कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया गया.NSUI के नेता सौरभ सौजन्य ने कहा की प्रदेश में पेपर लीक होना आम हो चुका है छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़को पर है सरकार उनको रोजगार देने की बजाय उनपर लाठी डंडे बरसा रही है पेपर लीक माफियाओं को देख कर योगी जी के बुलडोजर का तेल ख़त्म हो जाता है राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने पर नोटिस देकर धमका रहा है पर वह इससे डरने वाले नही हैं इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सेंट्रल अनस रहमान पूर्वी प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी.
