प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के सकुशल संपन्न होने के बाद कमिश्नरेट पुलिस के सामने अब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनावी दौरों की चुनौती होगी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सात मई और बसपा सुप्रीमो मायावती व राहुल गांधी के दस मई को आने की संभावना है।
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | कमिश्नरेट पुलिस आने वाले दिनों में वीआइपी कार्यक्रमों पर लगातार नजर बनाए हुए है। फिलहाल अभी केवल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कार्यक्रम आया है। सात मई को वह रमईपुर में अकबरपुर सीट से आइएनडीआइ गठबंधन के उम्मीदवार राजाराम पाल के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह दोपहर 12.25 बजे हेलीकाप्टर से आएंगे और डेढ़ बजे यहां से उन्नाव में आयोजित जनसभा के लिए निकल जाएंगे।
10 मई को मायावती करेंगी जनसभा
वहीं 10 मई को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती रमईपुर के मगरासा में अकबरपुर से बसपा उम्मीदवार राजेश द्विवेदी के समर्थन में जनसभा करेंगी। 10 मई को ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के शहर में रोड शो करने की सूचना है। हालांकि राहुल गांधी के रोड शो को लेकर अभी कोई कार्यक्रम नहीं आया है।