
प्रमुख संवाददाता/स्वराज इंडिया, कानपुर। कानपुर निवासी रामनाथ कोविंद जब राष्ट्रपति ने बने तो उनका आना जाना कानपुर बढ गया तो प्रशासन को उनके सुरक्षा और अन्य इंतजाम किए मशक्कत करने पडती थी। इसपर तत्कालीन डीएम ने प्रेसिडेंसियल सर्किट हाउस निर्माण को लेकर कार्ययोजना भेजी थी जिसपर काफी पहल के बाद शासन ने 15 करोड रूप्ए का बजट पास किया। मौजूदा समय में कैंट स्थित सर्किट हाउस के पास प्रेसिडेंसियल सर्किट हाउस का निर्माण चल रहा है। पीडब्ल्यूडी की देखरेख में एमएचपीएल संस्था निर्माण करा रही है। 28 फरवरी को डीएम कानपुर जितेंद्र प्रताप सिंह ने निर्माण कार्यो का औचक जायजा लिया। इस दौरान तमाम खामियां पाई गई। इसपर डीएम ने नाराजगी जताई थी। डीएम की सख्ती के बाद पीब्ल्यूडी निर्माण खंड के एक्सईएन ने मेसर्स एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिलेड 15-276 सिविल लाइंस कानपुर को नोटिस जारी किया है। तीन दिन के अंदर सभी व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।

नोटिस के मुख्य बिंदु…
-22 बिंदुओं की नोटिस के मुताबिक मुख्य द्वार की खिडकियों की चिटकनी हेतु चैखट में बने छिद्र में स्लीव्स नहीं लगी हुई हैं।
-दरवाजों पर लगे डोर स्टापर की गुणवत्ता खराब है
- प्रेसिडेंसियल सूट एवं गर्वनर सूट के कुछ टायलेट में गीजर की स्थापना साकेट से काफी दूर की गई है
-भवन के कुछ टायलेटस की सेनेट्री फिटिंग्स की सही नहीं है, कई जगह अभी से हिल रहे हैं
-भवन में लगे कुछ दरवाजों के कब्जे एवं अन्य फिटिंग्स-ग्राउटिंग ठीक ढंग से नहीं की गई है
-कुछ कमरों में लगा ग्रेनाइट क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे बदला जाए - प्रेसिडेंसियल सूट एवं गर्वनर सूट के कक्षों में लगे टीवी का साइज कमरों के साइज के अनुपातिक नहीं है
- प्रेसिडेंसियल सूट एवं गर्वनर सूट कारीडोर में कालबेल तथा सीलिंग लाइट लगाई जाएं
-प्रवेश लाॅबी में कई जगहों पर ग्राउटिंग खराब है, टाइल्स डेमेज हैं
-भवन में फायर एक्सटिग्वंशर की स्थापना कुछ स्थानों पर सुविधाजनक नहंी है उपयोग के दृष्टि से उचित नहीं है
-भूतल सभागार में लगे सेंटलाइज्ड एसी अभी लीक हो रहा है
-भूतल के पिछले हिस्से में प्रतीक्षा लाॅबी में बने टायलेटस के दीवार में लगे टाइल्स की फिटिंग्स सही नहीं है
-मुख्य प्रवेश द्वार की लाॅबी में सीढियों पर लगी रेलिंग अभी से हिल रही है
पूरा शहर जानता है एमएचपीएल कंपनी का घालमेल
एमएचपीएल निर्माण कंपनी संचालित करने वाले कुछ अफसरों से साठगांठ करके शहर में निर्माण के कई बडे बडे ठेके हथिया लिए। इनमें बृजेंद्र स्वरूप स्टेडियम का स्पोर्टस हब, कारगिल पार्क में सिंथेटिक ट्र्रैक निर्माण सहित अन्य कार्य कराए गए। मौजूदा समय में स्मार्ट सिटी परियोजना से करीब 100 करोड की लागत से चुन्नीगंज में कन्वेशन सेंटर का भी निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्यो में धांधली के कई बार आरोप लगे लेकिन अफसरों सेटिंग ठीक होने के कारण कोई बाल बांका नहीं कर पाया। बृजेंद्र स्वरूप् पार्क स्थित नगर निगम आउट डोर स्टेडियम निर्माण में दर्जनों पेड उजाड दिए गए, स्थानीय स्तर पर शिकायत हुइ्र लेकिन मामले दबा दिए गए।