कानपुर नगर और अकबरपुर लोकसभा सीट पर नामांकन का दौर आज खत्म हो गया। कलेक्ट्रेट के बाहर तैनात पुलिस 3 बजे तक नामांकन कराने आए प्रत्याशियों को चिल्ला-चिल्लाकर बुलाती रही।
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | 3 बजे तक सभी प्रत्याशियों का नामांकन पूरा हो गया। नामांकन के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी हावी रहे। आखिरी दिन कुल 24 नामांकन दाखिल हुए। बड़े दलों के प्रत्याशियों ने भी सादगी के साथ अन्य सेट दाखिल किए।
रमेश अवस्थी के नाम भी प्रत्याशी
बड़े दलों के प्रत्याशियों से मिलते-जुलते नामों के प्रत्याशी भी नामांकन करा रहे हैं। गुरुवार को रमेश चंद्र अवस्थी के नाम से भी एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन कराया है। वहीं बतौर निर्दलीय प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने एक अन्य सेट दाखिल किया।
नगर सीट से सबसे ज्यादा आवेदन
आखिरी दिन कानपुर नगर सीट से नामांकन की होड़ मची रही। कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इसमें भाजपा के रमेश अवस्थी, बसपा से कुलदीप भदौरिया भी शामिल रहे।
सभी दलों के बड़े प्रत्याशियों के प्रतिनिधि नामांकन फॉर्म में कमियों को दूर करने के लिए जुटे रहे। अकबरपुर सीट से सपा से राजाराम पाल और बसपा से राजेश द्विवेदी ने अन्य सेट नामांकन दाखिल किए।
आधे घंटे पहले तक प्रत्याशी तैयार करते रहे फॉर्म
कलेक्ट्रेट गेट पर नामांकन कराने के लिए बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी जुटे रहे। प्रत्याशी आधे घंटे पहले तक नामांकन सेट तैयार करते रहे। परिजन और रिश्तेदार और उनके वकील नामांकन फॉर्म में कमियों को दूर करते रहे। उधर, 3 बजने से पहले पुलिस बार-बार प्रत्याशियों को नामांकन कराने के लिए पुकारती रही।
सिर पर चोट, फिर भी नामांकन दाखिल करने पहुंची प्रीती राठौर
कानपुर नगर सीट से इकलौती महिला उम्मीदवार प्रीती राठौर ने अपना नामांकन दाखिल किया। सिर पर चोट होने के बाद भी उन्होंने नामांकन दाखिल किया। अखिल भारतीय परिवार पार्टी की तरफ से वो उम्मीदवार हैं। कानपुर नगर सीट से अकेली महिला प्रत्याशी हैं।

