
पंजाब के आतंकी और गैंगेस्टर गोल्डी बराड़ को पकड़वाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ईनाम घोषित कर दिया है। चंडीगढ़ में एक व्यवसायी पर गोलीबारी करने की घटना में NIA को बराड़ की तलाश है। इसी मामले में एक और गैंगेस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों उर्फ गोल्डी राजपुरा की सूचना देने पर 10 लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है। ये दोनों ही 8 मार्च 2024 को वसूली के लिए एक व्यवसायी के घर पर गोलीबारी मामले में वांटेड हैं। NIA ने दोनों के खिलाफ जांच तेज कर दी है। इनके खिलाफ आईपीसी, यूए(पी) एक्ट और आर्म्स एक्ट की कई धाराओं में मामला दर्ज है। गौरतलब है कि NIA ने कनाडा से काम कर रहे आतंकी और गैंगेस्टर गोल्डी बराड़ के सहयोगियों की गुरुवार को पंजाब में तलाशी ली थी।
NIA को यहां देनी है जानकारी
NIA ने कहा है कि जानकारी देने वाला का नाम और पता गोपनीय रखा जाएग। कोई भी व्यक्ति दोनों के संबंध में निम्नलिखित स्थानों पर जानकारी दे सकता है।..
एनआईए मुख्यालय नई दिल्ली नियंत्रण कक्ष: 011-24368800
व्हाट्सएप/टेलीग्राम: +91-8585931100
ईमेल आईडी: do.nia@gov.in या
एनआईए शाखा कार्यालय
चंडीगढ़: 0172-2682900, 2682901
व्हाट्सएप/टेलीग्राम नंबर: 7743002947
ईमेल आईडी: info-chd.nia@gov.in