स्वराज इंडिया लखनऊ | सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को किए विभाग आवंटित कर दिए हैं. इसमें ओपी राजभर को पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तो दारा सिंह चौहान को कारागार विभाग, सुनील शर्मा को आईटी एवम इलेक्ट्रॉनिक्स, अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और धर्मवीर प्रजापति को नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड दिया गया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का मंत्रिमंडल विस्तार 5 मार्च को हुआ था. मंत्रिमंडल विस्तार में ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान समेत चार मंत्रियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. आज 12 मार्च को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया. रालोद के विधायक अनिल कुमार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी. बीजेपी के विधान परिषद सदस्य दारा सिंह चौहान कारागार मंत्री बनाए गए. साहिबाबाद से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स का महकमा आवंटित किया गया है. धर्मवीर प्रजापति नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड की कमान संभालेंगे.
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गयी. एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद ओम प्रकाश राजभर को मंत्री बनाए जाने की आस थी. योगी मंत्रिमंडल का विस्तार लंबे समय से टाला जा रहा था. लोकसभा चुनाव से पहले जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट का विस्तार हुआ. कैबिनेट विस्तार में इंडिया गठबंधन का हिस्सा रही रालोद को भी मंत्रिपद मिला है. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने के बाद जयंत चौधरी ने बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने का संकेत दे दिया था.