Friday, April 4, 2025
Homeभदोही01 जुलाई से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का नवीन शैक्षणिक सत्र का होगा...

01 जुलाई से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का नवीन शैक्षणिक सत्र का होगा शुभारम्भ

भदोही सीडीओ की अध्यक्षता में विषयक विशेषज्ञ इम्पैनलमेन्ट व पर्यवेक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

भदोही: मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग केन्द्र केएनपीजी ज्ञानपुर व राजकीय आश्रम पद्धति रया भदोही में शैक्षिक वर्ष-2024-25 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों हेतु गत वर्ष चयन समिति की अनुसंशा से परीक्षण व्याख्यान एवं ट्रॉयल लेक्चर के उपरान्त इम्पैनल्ड विषय विशेषज्ञों एवं अतिथि प्रवक्ताओं को नवीनीकरण कर इम्पैनल्ड किये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में विषयक विशषज्ञ इम्पैनल्डमेन्ट व पर्यवेक्षण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 एश्वर्य राज लक्ष्मी द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को समान अवसर प्रदान करने वाले एवं विभिन्न सेवाओं के चयन उ0प्र0 का प्रतिनिधित्व बढ़ाने से संचालित किया जा रहा है।

जिसमें आईएएस, पीसीएस, एनडीए, सीडीएस, जेईई, नीट, की कक्षाओं का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष के 63 विषयक विशषज्ञों में से उनके टीचिंग मेथर्ड व छात्रों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर सम्यक विचारोंपरान्त समिति द्वारा 51 का नवीनीकरण किया गया। इस वर्ष प्राप्त विषय विशेषज्ञों के नये आवेदनों का जल्द ही समिति द्वारा साक्षात्कार लिया जायेगा।


नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग पंकज पटेल व कोर्स कॉडिनेटर संतोष कुमार चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल नीट क्लास में विगत वर्ष पढ़ने वाले दो छात्रों-संदीप यादव, दिव्य जायसवाल, का चयन एमबीबीएस में एवं एक छात्रा नंदिता तिवारी का चयन बीएससी नर्सिग कोर्स में हुआ है।

शेष अन्य छात्रों का भी परीक्षा परिणाम सुखद प्राप्त हो रहा है। 01 जुलाई से दोनों केन्द्रो पर नवीन शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ जनपद के अधिकारियों द्वारा मोटिवेशन स्पीच के साथ शुरूआत किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने नवसंचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय चकगुमानी, बीररमपुर, भदोही में कक्षा-06, 07 एवं 08 हेतु शासन द्वारा अध्यापकों की नियुक्ति विषय विशेषज्ञों को इम्पैनल्ड किये जाने हेतु जोर दिया गया। उन्होंने केएनपीजी प्राचार्य प्रो0 रमेशचन्द्र यादव को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री कोचिंग केन्द्र में गुणवत्तापूर्ण अध्यापन कार्य हेतु मॉनीटरिंग किये जाने हेतु एक प्रोफेसर को नामित करें।


बैठक में नामित सदस्य जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, प्रधानाचार्य जीआईसी, क्षेत्राधिकारी कार्यालय प्रथम, नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग पंकज पटेल, कोर्स कॉडिनेटर संतोष कुमार चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!