स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर। उत्तर भारत के मशहूर नौटंकी हास्य कलाकार कानपुर के मूल निवासी एवं प्रसिद्ध नौटंकी स्टार रमपत हारामि जी बीमार चल रहे हैं। उनको गंभीर हालत में हैलट इमरजेंसी के न्यूरो वार्ड में भर्ती कराया गया है। परिजनों के अनुसार हालत बेहद गंभीर है। लोग बताते हैं कि एक समय का ऐसा था जब रंपतहरामी के कार्यक्रम में लोगों को संभालने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ता था।