Friday, August 22, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशचौधरी नरेंद्र सिंह की विरासत पर सियासत! नातिन ने जताया कड़ा ऐतराज

चौधरी नरेंद्र सिंह की विरासत पर सियासत! नातिन ने जताया कड़ा ऐतराज

"चौधरी नरेंद्र सिंह की छवि को गिरवी रखने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा"

‘अपना मोर्चा’ संगठन पर नाम और तस्वीर के दुरुपयोग का आरोप, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

स्वराज इंडिया | प्रमुख संवाददाता | कानपुर

उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. चौधरी नरेंद्र सिंह की नातिन निहारिका सिंह ने एक प्रेस वार्ता में ‘अपना मोर्चा’ संगठन पर छवि के दुरुपयोग और राजनीतिक सौदेबाज़ी के गंभीर आरोप लगाए।

“बाबा जी की तस्वीर और नाम का निजी स्वार्थ के लिए हो रहा दुरुपयोग” — निहारिका सिंह

साकेतनगर के एक गेस्ट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में निहारिका सिंह ने साफ तौर पर कहा,

“मेरे बाबा जी निःस्वार्थ राजनीति के प्रतीक थे, आज कुछ लोग उनकी प्रतिष्ठा और नाम का उपयोग निजी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए कर रहे हैं। यह केवल हमारी नहीं, बल्कि जनता की भावनाओं से भी खिलवाड़ है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए घटक दल ‘अपना दल (एस)’ से अलग हुए कुछ नेताओं ने ‘अपना मोर्चा’ नाम से एक नया संगठन बनाकर, उसमें स्व. नरेंद्र सिंह की तस्वीरें, नाम और विरासत का दुरुपयोग शुरू कर दिया है। ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह सहित कई नेताओं को उन्होंने सीधे-सीधे नाम लेकर कटघरे में खड़ा किया और कहा कि संगठन जनता को भ्रमित कर रहा है।

“आवश्यक हुआ तो कानूनी कार्रवाई करेंगे” — नातिन की सख्त चेतावनी

प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिलामंत्री (दक्षिण) संजय कटियार और समाजसेवी दीप्ति सिंह भी मौजूद रहे। दोनों ने निहारिका सिंह के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि स्व. चौधरी नरेंद्र सिंह ने अपना पूरा जीवन सिद्धांतों और जनसेवा को समर्पित किया था, जिसे किसी के राजनीतिक स्वार्थ के लिए गिरवी नहीं रखा जा सकता।

निहारिका सिंह ने दो टूक कहा:

“हम अपने बाबा जी की छवि और सिद्धांतों की रक्षा के लिए हर मंच पर आवाज़ उठाएंगे। यदि यह व्यवहार नहीं रुका तो हम कानूनी रास्ता भी अपनाएंगे।”

चुनावी मौसम में बयान से बढ़ी सरगर्मी

यह बयान ऐसे समय आया है जब प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव नज़दीक हैं। राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि यह प्रकरण ‘अपना मोर्चा’ संगठन की विश्वसनीयता पर असर डाल सकता है। अब देखना होगा कि ‘अपना मोर्चा’ की ओर से इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!