
–नगर निगम विज्ञापन विभाग ने अबतक दर्जन भर से अधिक रूफटाफ छतों से उखाडे
-दर्जनों होर्डिंगें भी साफ, सैकडों को जारी किया गया नोटिस
-नगर निगम के एक्शन में आते ही लोहे के स्ट्रक्चर खुद हटा रहे विज्ञापन एंजेसी वाले
मुख्य संवाददाता, स्वराज इंडिया
कानपुर।
मुंबई महानगर में एक बडी होर्डिंग गिरने से 14 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और तीन दर्जन से अधिक लोग जख्मी अस्पताल में भर्ती हैं। इस तरह की खतरनाक होर्डिंग और रूफटाफ कानपुर में भी लगे हुए हैं। इस मुददे को स्वराज इंडिया ने उठाया है। इसपर नगर निगम का प्रवर्तन विभाग एक्टिव होकर एक्शन ले रहा है।
विज्ञापन प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बेनाझाबर चैकी के पास लगी रूफटाफ को हटा दिया गया है। विज्ञापन संस्था डेनाइट को नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह से आर्यनगर पुलिस चैकी के पास स्पा विज्ञापन एंजेसी के द्वारा रूफटाफ लगाया गया था। हटाकर नोटिस दिया गया। जूही में जीवा विज्ञापन एंजेसी के होर्डिंग हटाए गए। मैनावतीमार्ग और चिडियाघर रोड पर लगी दर्जनों होर्डिंग और विज्ञापन पटों को साफ कर दिया गया। मंगलवार को एमजी तिराहा पनकी के पास लगी बडी होर्डिंग हटा दी गई। विज्ञापन प्रभारी ने बताया कि अभियान जारी रहेगा। सभी विज्ञापन एंजेसियों को नोटिस दिए गए हैं। जुर्माना वसूल किया जा रहा है। वहीं, कार्रवाई शुरू होने से कई एंजेसी वाले खुद अपना स्टक्चर हटाने में जुट गए हैं।
काडिर्योलाॅजी में अवैध विज्ञापन स्क्रीन क्यों नहीं हटी
जीटी रोड स्थित ह्रदयरोड संस्थान-कार्डियोलाॅजी में नगर निगम और ट्रैफिक की अनुमति के बगैर भारी भरकम विज्ञापन एलईडी स्क्रीन लगा दी गई है। इसको हटाने में नगर निगम के हाथ कांप रहे हैं। बीच में नोटिस दिया गया था लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। सवाल यह है कि एलईडी स्क्रीन अवैध है तो नगर निगम का विज्ञापन हटाने से क्यों डर रहा है। इसमें कहीं न कहीं किसी का खेल जरूर है। वहीं, नगर आयुक्त शिवशरनप्पा जीएन ने बताया कि मामले में कार्रवाई होगी।