Wednesday, April 2, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजसैफ अली खान हमला: मुंबई पुलिस ने ठाणे से आरोपी को किया...

सैफ अली खान हमला: मुंबई पुलिस ने ठाणे से आरोपी को किया गिरफ्तार, एक्टर की तबीयत में हो रहा सुधार

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सैफ अली खान की हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें आईसीयू से सामान्य कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं।

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में मुंबई पुलिस ने रविवार तड़के ठाणे से एक आरोपी विजय दास को गिरफ्तार किया। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी विजय रेस्तरां में वेटर के तौर पर काम कर रहा था। मुंबई पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छुपा रहा था। इस मामले में मुंबई पुलिस डीसीपी जोन IX कार्यालय में सुबह नौ बजे प्रेस वार्ता करेगी।

मुंबई पुलिस ने बताया कि खान पर बृहस्पतिवार तड़के उनके बांद्रा अपार्टमेंट में कई बार चाकू से हमला किया गया। उन्हें गंभीर चोटें आने के बाद तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया।

2.5 इंच लंबा चाकू निकाला गया
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सैफ अली खान की हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें आईसीयू से सामान्य कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी सफल रही और 2.5 इंच लंबा चाकू निकाला गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सैफ फिलहाल खतरे से बाहर हैं, और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

दुर्ग आरपीएफ ने हिरासत में लिया एक संदिग्ध
दूसरी तरफ, सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ ने हिरासत में लिया था। आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से एक युवक को हिरासत में लिया। इसको लेकर आरपीएफ प्रभारी संजीव सिन्हा ने बताया कि मुंबई पुलिस द्वारा एक फोटो दुर्ग आरपीएफ को भेजी गई थी, जिसके आधार पर शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया।

रायपुर पहुंची मुंबई पुलिस, लेकर जाएगी अपने साथ
पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम आकाश कैलाश कनौजिया जो मुंबई का रहने वाला है। ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में बैठकर बिलासपुर जा रहा था, जहां से तिल्दा नेवरा में अपने परिचित के घर जाने की बात युवक ने आरपीएफ को बताई। मुंबई पुलिस द्वारा संदिग्ध युवक की फोटो भेजी गई थी, जिसके आधार पर युवक की पहचान हमलावर को तौर पर हो रही थी। लेकिन अभी आरपीएफ पुलिस ने युवक से पुछताछ नहीं की है। आरपीएफ का कहना है कि मुंबई पुलिस आने के बाद पुछताछ करेगी, जिसके बाद खुलासा हो पाएगा। मुंबई की जोन-9 बांद्रा पुलिस की दो सदस्यीय टीम कल शाम रायपुर से दुर्ग पहुंची। टीम में सब इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे और योगेश नरले शामिल हैं। सब-इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने बताया कि जांच अभी भी जारी है। उसे (संदिग्ध को) आगे की जांच के लिए मुंबई ले जाया जाएगा। हम उसे जल्द से जल्द ले जाएंगे। उसका एक आपराधिक रिकॉर्ड है। मुंबई पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!