Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजCSK New Captain: MS Dhoni ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी,...

CSK New Captain: MS Dhoni ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, IPL 2024 में Ruturaj Gaikwad संभालेंगे टीम की कमान

आईपीएल 2024 के आगाज से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा फैसला लिया है। टीम ने इस सीजन के लिए रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान नियुक्त किया है। यानी एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में बतौर खिलाड़ी खेलेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 22 मार्च को भिड़ना है।

आईपीएल 2024 के आगाज से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए सीएसके ने टीम की कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी है। यानी एमएस धोनी इस सीजन चेन्नई की कैप्टेंसी करते हुए नजर नहीं आएंगे। चेन्नई को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ना है।

रुतुराज संभालेंगे टीम की कमान
आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा फैसला लिया है। सीएसके ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए रुतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। एमएस धोनी इस सीजन टीम की कैप्टेंसी करते हुए नजर नहीं आएंगे। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस को फाइनल में पटखनी देते हुए पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

माही की कप्तानी में लाजवाब रहा सीएसके का प्रदर्शन
एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। धोनी की अगुआई में सीएसके ने आईपीएल की ट्रॉफी को पांच बार अपने नाम किया। धोनी साल 2008 से टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। साल 2022 में सीएसके ने सीजन की शुरुआत से ठीक पहले रविंद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी थी। हालांकि, जडेजा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और बीच सीजन में धोनी को दोबारा से कप्तान नियुक्त कर दिया गया था।

रुतुराज का शानदार रहा है प्रदर्शन
रुतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार रहा है। आखिरी सीजन में रुतुराज ने खेले 16 मैचों में 147 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 590 रन कूटे थे। रुतुराज के बल्ले से चार अर्धशतक निकले थे। वहीं, आईपीएल 2022 में सलामी बल्लेबाज ने 14 मैचों में 368 रन जड़े थे, जिसमें 3 फिफ्टी शामिल रही थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!