
बरेली: दो दिन सोमवार और मंगलवार को पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने-आने वाली 17 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इनमें 12 विशेष ट्रेनें भी शामिल हैं। वहीं, कुछ ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जाएगा। इससे बरेली में ही 8 हजार से ज्यादा यात्री प्रभावित होंगे। इन ट्रेनों को गोंडा-बुढ़बल और नरकटियागंज-पनियहवा रेल खंडों में मेगा ब्लॉक के कारण निरस्त और मार्ग परिवर्तित किया गया है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
■ 04058/04057 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार और 05055/ 05056 लालकुआं-वाराणसी- लालकुआं विशेष ट्रेन को एक व दो जुलाई को निरस्त किया गया है।
■ 05324 आनंद विहार-छपरा विशेष ट्रेन दो जुलाई और 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष ट्रेन जुलाई को निरस्त रहेंगी।
■ 05024 आनंद विहार-गोरखपुर, 05532 आनंद विहार-रक्सौल, 04679 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी विशेष ट्रेनें एक और 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन दो जुलाई को निरस्त की गई हैं।
■ 04310/04309 देहरादून- गोरखपुर-देहरादून विशेष ट्रेन दो और तीन जुलाई को निरस्त रहेगी।
■ 14618/14617 अमृतसर- पूर्णिया अमृतसर एक्सप्रेस और 15211/15212 दरभंगा- अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस एक से पांच जुलाई तक निरस्त की गई हैं।
■ 22423 गोरखपुर-अमृतसर सुपरफास्ट एक जुलाई जुलाई को निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों के बदले मार्ग
15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस एक जुलाई को, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 3 जुलाई को, 02563 बरौनी-नई दिल्ली, 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन, 12553/12554 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस, 12557/12558 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 1 से 4 जुलाई तक, 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष ट्रेन 1 से 3 जुलाई, और 12203/12204 सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 1 व 3 जुलाई को बदले मार्ग से चलाई जाएगी।
दो ट्रेनों को मिली एलएचबी रैंक
इज्जतनगर मंडल की 12208/12207 जम्मूतवी-काठगोदाम जम्मूतवी और 12210/12209 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस को एलएचबी रैaक मिल गई है। 1 जुलाई से 13-13 कोच की एलएचबी रैaक के साथ दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि, 13020/13019 बाघ एक्सप्रेस को अब भी एलएचबी रैaक की जरूरत है। इसका संचालन आईसीएफ रैaक के साथ किया जा रहा है।