मानसून से पहले मौसम का खेल जारी है। कहीं गर्मी की मार है तो कहीं बारिश की फुहार है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा (64.5-115.5 मिमी) होगी। इसके साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से प्रचंड आंधी चलने की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत में ताकतवर चक्रवात बना हुआ है। इसके कारण यहां जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग ने बताया है कि कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा, तेलंगाना, माहे, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर,त्रिपुरा, बंगाल, सिक्किम, बिहार और ओडिशा में 9 से 12 मई के बीच कई जगहों पर प्रचंड बारिश देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग ने बताया है कि इसके साथ ही उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 09 मई को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होगी और प्रचंड आंधी आएगी। इसके साथ ही तमिलनाडु, तेलंगाना और बिहार के कई स्थानों पर भारी बारिश होने जा रही है। मध्यप्रदेश सहित कई इलाकों में ओलावृष्टि भी होने की संभावना है। राजस्थान में इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है। अगले दो दिनों तक गर्मी में उछाल ही देखने को मिलेगा।