Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशLok Sabha Election 2024: पीएम मोदी चार मई को कानपुर में करेंगे...

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी चार मई को कानपुर में करेंगे रोड शो

गुमटी बाजार से रोड शो शाम छह बजे शुरू होगा और करीब 1100 मीटर तक वह जाएंगे

कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री का यह पहला रोड शो होगा

मुख्य संवाददाता, स्वराज इंडिया
कानपुर

देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई कानपुर आ रहे हैं । वह गुमटी गुरुद्वारा से फजलगंज तक रोड शो का आयोजन करेंगे। उनका रोड शो शाम छह बजे शुरू होगा और करीब 1100 मीटर तक वह जाएंगे। फिलहाल इस रूट को फाइनल कर भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय ने प्रदेश नेतृत्व के जरिये पीएमओ को भेज दिया है। वहीं जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री का यह पहला रोड शो होगा। इस रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। गृहमंत्री अमित शाह के जाने के बाद रविवार रात में ही भाजपा नेता और पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हो गए थे। इसमें रात दो बजे तक हरजेंदर नगर चौराहा से जगईपुरवा, घंटाघर से मूलगंज चौराहा, जूही गौशाला चौराहा से पराग डेरी तिराहा, फजलगंज चौराहे से गुमटी होते हुए ब्रह्म नगर चौराहा तक निरीक्षण पूर्ण रूप से किया गया था।
बैठक में तय हुआ कि सभी रूट का एक बार फिर निरीक्षण कर लिया जाए, फिर अंतिम निर्णय लिया जाए। इसके बाद पुलिस अधिकारी अपने-अपने रूट का निरीक्षण करने चले गए। शाम चार बजे तय हुआ कि प्रधानमंत्री का रोड शो गुमटी गुरुद्वारा से होगा और यह संत नगर तिराहा से होता हुआ आगे कालपी रोड पर मिलेगा और बायीं ओर खोवा मंडी के सामने खत्म हो जाएगा। इस निर्णय के बाद भाजपा नेताओं के साथ ही पुलिस अधिकारियों में भी सक्रियता और ज्यादा बढ़ गई।
बंबा रोड चौराहा पर एक तरफ केबल डालने के लिए सड़क खोदी गई थी, उसे तुरंत बंद करने के निर्देश दिए गए। इसके पास ही तार नीचे की तरफ लटक रहे थे, इसे सही करने के निर्देश केस्को के अधिकारियों को पूर्ण रूप से दिए गए। इस तरह के निर्देश देते हुए अधिकारी कालपी रोड पर समापन बिंदु तक पहुंचे। पूरे रास्ते में सड़क को ठीक करने के निर्देश भी दिए गए। दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने क्षेत्रीय कार्यालय में तुरंत बैठक भी बुला ली।

मोदी के लिए कानपुर अहम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कानपुर काफी खास माना जाता है। वह अक्सर हर चुनाव का आगाज कानपुर से ही करते हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में भी कानपुर बुंदेलखंड का पहली रोड शो कानपुर से शुरू हो रहा है। हालांकि धूप और गर्मी के कारण रोड शो में मोदी जनता से रूबरू होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!