देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू करने का ऐलान किया है। यह अभी की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। सीएए को संसद से पारित हुए करीब पांच साल बीत चुके हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक इसे लागू नहीं किया था। जो अब लागू हो गया है। मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने का ऐलान कर दिया है यह बीजेपी के 2019 घोषणापत्र का एक अभिन्न अंग था। केंद्र सरकार विवादास्पसद कानून, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) को पूरे देश में लागू कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी कि दिसंबर 2019 में संसद से पारित हुए इस कानून को अब लागू कर दिया गया है।
जानें क्या है CAA
सीएए का फुल फॉर्म नागरिकता (संशोधन) अधिनियम है। नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 (Citizenship Amendment Act) एक ऐसा कानून है, जिसके तहत दिसंबर 2014 से पहले तीन पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत में आने वाले छह धार्मिक अल्पसंख्यकों (हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई) को नागरिकता दी जाएगी। लंबे समय से भारत में शरण लेने वालों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।