Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजShark Tank India : कौन है शार्क टैंक की ये जज जो...

Shark Tank India : कौन है शार्क टैंक की ये जज जो पहनती है 20 लाख के जूते?

आपको जानकर हैरानी होगी कि शार्क टैंक इंडिया में एक ऐसी भी जज हैं जो 20 लाख के जूते पहनती है. इस बात का खुलासा उनके साथी जज ने शो में किया था. यही उनके पास इसके अलावा 50 करोड़ का बंगला भी है और करोड़ों की गाड़ियों का कलेक्शन भी घर के गैरेज में है. आइए बताते हैं कौन ये जज…

स्वराज इंडिया | अगर आपसे कोई पूछे की आप कितने महंगे जूते पहन सकते हैं तो क्या जवाब देंगे? 10 या ज्यादा से ज्यादा 20 हजार क्यों है न…लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शार्क टैंक इंडिया में एक ऐसी भी जज हैं जो 20 लाख के जूते पहनती है. दरअसल, सोनी टीवी का शार्क टैंक इंडिया इन दिनों काफी चर्चा में है. इस शो में स्टार्टअप कंपनियां तरह तरह के आइडियाज लेकर आती हैं और शार्क में डील हासिल करने की कोशिश करती हैं. शार्क टैंक के जजों में नमिता थापर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी लाइफस्टाइल काफी लैविश है. आप उनकी अमीरी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि वो 20 लाख के जूते पहनती है या लाखों रुपए सिर्फ जूते-चप्पल में खर्च कर देती हैं. आइए आपको बताते हैं उनके पास कितनी दौलत है.

20 लाख के जूते

नमिता की गिनती सक्सेसफुल बिजनेस वुमेन में होती हैं. वह इंटरनेशनल दवा कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. इसके अलावा नमिता इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की संस्थापक और सीईओ भी हैं. नमिता करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. उनके पास आलीशान बंगले से लेकर महंगी गाड़ियां हैं. शार्क टैंक इंडिया में नमिता के साथ जज करने वाले अमित जैन ने एक बार बताया था कि नमिता ने शो में 20 लाख रुपये की कीमत वाले जूते पहने हैं. नमिता का कार कलेक्शन भी शानदार है. उनके पास 2 करोड़ रुपये की कीमत वाली BMW X7, एक मर्सिडीज-बेंज GLE और ऑडी Q7 जैसी महंगी कारें हैं.

50 करोड़ का है बंगला

बताया जाता है कि नमिता की नेटवर्थ 600 करोड़ के आसपास है. वह पुणे में अपने परिवार के साथ रहती हैं. उनका घर काफी लग्जरी बताया जाता है. जानकारी के अनुसार नमिता का आलीशान बंगला 5000 स्क्वायर फीट में बना है, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये है. शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में नमिता की फीस 8 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस बताई जाती है.

इसके अलावा उन्होंने शो में आईं करीब 25 कंपनियों में 10 करोड़ रुपये निवेश भी किए हैं. इनमें Bummer, Altor (स्मार्ट हेलमेट कंपनी), InACan (कॉकटेल कंपनी) और Wakao Foods (रेडी-टू-कुक फूड मैन्युफैक्चरर) जैसी कंपनियों में उन्होंने बड़ा निवेश किया है.

विकास थापर से की शादी

नमिता थापर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने शादी विकास थापर से शादी की है, वो भी एक बिजनेसमैन हैं. उनके दो बेटे हैं, जिनका नाम वीर थापर और जय थापड़ है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!