
Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से लैब टेक्नीशियन की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा संदिग्ध दशा में लापता हो गई है। बड़ी बहन ने जार्ज टाउन थाने में गाजीपुर निवासी अजय खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
गाजीपुर के मरदहा क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की अपनी छोटी बहन के साथ मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से लैब टेक्नीशियन की पढ़ाई कर रही है। दोनों गर्ल्स हॉस्टल में रहती है बड़ी बहन ने पुलिस को बताया कि उसकी छोटी बहन 11 जुलाई की सुबह कॉलेज के लिए निकली लेकिन वापस कमरे पर नहीं आई उसका मोबाइल भी बंद है। आरोप लगाया कि अजय नामक युवक ने उसकी बहन को कुछ दिन पहले धमकाया था की बात नहीं करने पर जान से मार देगा पुलिस ने अजय की लोकेशन ट्रेस की तो मुंबई मिली।
थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव का कहना की छात्रा ने बॉयफ्रेंड से अपने नाम का टैटू बनवाने के लिए कहा था इसी को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था।