Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव में विवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव 10 माह पहले...

उन्नाव में विवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव 10 माह पहले की थी कोर्ट मैरिज

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | उन्नाव की हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में कमरे में विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से शव लटकता मिला। पति की सूचना पर पुलिस सहित नायब तहसीलदार ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। मृतका दस माह पहले ही कोर्ट मैरिज करके आई थी।

मृतका के भाई ने ससुरालजनों पर हत्या कर शव लटका देने का प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। फील्ड यूनिट की टीम ने पहुंच कर जांच की पड़ताल की है।

कोतवाली क्षेत्र के रामपुर अखौली गांव निवासी मेवा लाल की 21 वर्षीय बेटी सरोजनी ने 18 जून 2023 को मेहंदी खेड़ा गांव निवासी रोहित से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के कुछ महीने बाद ही पति-पत्नी में आए दिन विवाद होना शुरू हो गया।

पति घर के नीचे कामन सर्विस सेंटर खोले हुए है

देर रात युवती ने घर वालों से बात करवाने के लिए कहा जिस पर पति ने मना कर दिया। जिस पर दोनो में मारपीट हो गई। फिर दोपहर में कमरे में पंखे से युवती का दुपट्टे से शव लटकता मिला।

पति घर के नीचे कामन सर्विस सेंटर खोले हुए है। घर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। पति ने पुलिस को मौत की सूचना दी। घटना स्थल पर नायब तहसीलदार अमित त्रिपाठी ने पहुंच कर जांच की।

मृतका पांच बहनों में सबसे छोटी थी

पुलिस ने मायके पक्ष वालों को मौत की सूचना दी। मृतक के भाई राम किशोर ने पति रोहित, पिता राज कुमार, माता सरोजनी, भाई बहन सहित बहनोई पर हत्या कर शव लटका देने का प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

मृतका पांच बहनों में सबसे छोटी थी। फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी चंद्र कांत मिश्र ने बताया कि मृतका के भाई ने पति सहित ससुरालजनों की नामजद तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

पति कर चुका है अपहरण

बीते 3 वर्ष पहले मृतका के पति रोहित ने फिल्मी स्टाइल में क्षेत्र के ही एक गांव से चार युवकों के साथ एक युवती का अपहरण कर लिया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर उसको जेल भेजा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!