यात्रियों को प्यास बुझाने के लिए मिलता है गर्म पानी टोटियां खराब, टैंकर से निकलता गर्म पानी, नहीं पीते लोग।
जलापूर्ति न होने से प्लेटफार्म पर लगे स्टैंड पोस्ट बने शोपीस
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर देहात।
कानपुर झांसी रेल मार्ग पर स्थित मलासा रेलवे स्टेशन में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर लखनऊ झांसी पैसेंजर ट्रेन और उप डाउन दोनो तरफ की ट्रेन खड़ी होती हैं । कई पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव वाले मलासा स्टेशन पर यात्रियों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पानी टंकी से जलापूर्ति न होने के कारण प्लेटफार्म पर लगे स्टैंड पोस्ट शोपीस बने हुए हैं, जिससे ट्रेन रुकने पर यात्रियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।

मलासा रेलवे स्टेशन परिसर में जलापूर्ति के लिए पानी प्लास्टिक टंकी रखी हुई है। पानी की टंकी से स्टेशन परिसर में व स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर बने एक दर्जन से अधिक स्टैंड पोस्ट के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जाती है। लेकिन बीते कुछ दिनों से आपूर्ति बंद है।जिससे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर बने एक दर्जन से अधिक स्टैंड पोस्ट शोपीस बने हुए है। सबसे अहम बात तो यह की कुछ स्टैंड में पानी की टोटी तक नहीं है। सवारी गाड़ियों का ठहराव भी है। जिससे प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों का प्लेटफार्म पर आवागमन होता है। भीषण गर्मी में प्लेटफार्म पर बने स्टैंड पोस्ट पर जलापूर्ति न होने से यात्रियों को पेयजल के लिए संघर्ष करना पड़ता है। ‘स्वराज इंडिया’ के जिला संवादाता ने मलासा रेलवे स्टेशन पर लोगों से बातचीत की।

यात्रियों ने बताया कि पानी की समस्या दूर करने के लिए वैकल्पिक तौर पर यहां एक टैंकर लाकर खड़ा किया गया है। जिसमें पानी पीने लायक टोटी नहीं लगी है। वाल खोलते ही तेज धार में पानी निकलता है। वहीं टैंकर खाली होने तक धूप में कई दिनों तक खड़ा रहता है। जब खाली हो जाता है तब दूसरा लाकर खड़ा कर दिया जाता है।
बोले जिम्मेदार…
स्टेशन अधीक्षक एनके कटियार ने बताया कि अगस्त के महीने में मोटर खराब हो गई थी। जिसके लिए रिपोर्ट भेज दी थी। अभी तक मोटर ठीक नहीं हुई। टैंकर खड़ा किया जाता है। जल्द ही पानी की मोटर ठीक कराकर समस्या दूर कराई जाएगी।