कानपुर। शहर में लगातार बडे बडे ब्रांड अपने शोरूम और स्टोर लांच कर रहे हैं। वहीं आदित्य बिरला ग्रुप का ब्रांडेड स्टोर लुइस फिलिप भी शुरू होने जा रहा है। शोरूम प्रबंधक राजेंद्र प्रकाश गुप्ता ने बताया कि कानपुर में अशोकनगर जीटी रोड स्थित कान्हा कंटीनेटेंल होटल के नीचे शोरूम 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा हैं। इसमें देश और दुनियां के ब्रांडेड कपडों की खरीददारी की जा सकती है। 23 से 25 फरवरी के बीच खरीददारी करने वालों को विशेष आफर कंपनी ने जारी किए हैं। वही स्टोर लॉन्चिंग को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं।


