
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर। कानपुर ज़ोन की धरती में तैनात ईमानदार छवि के जनलोकप्रिय,कर्तव्यनिष्ठ बहुचर्चित एडीजी आलोक सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 को लेकर मतदाताओं से रिकॉर्ड तोड़ मतदान करने का आव्हान किया है।उन्होंने कहा कि हमारे देश की महान भूमि लोकतंत्र की जननी है,जहां आज 18 वें लोकसभा चुनावों की घोषणा हो गई।मैं कानपुर ज़ोन के सभी मतदाताओं खासकर युवाओं से लोकतंत्र के इस महापर्व के उपलक्ष्य में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।उम्मीद है कि इस बार ऐतिहासिक मतदान होगा और पूर्व के सभी रिकार्ड टूटेंगे।
एडीजी आलोक सिंह ने कानपुर ज़ोन के सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि इस लोकसभा चुनाव में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें।और एक ऐसी सरकार को चुने,जो देश को आगे ले जाने की गारंटी देती हो…पहले के समय में देश का राज रानी की कोख से जन्म लेते थे,लेकिन आज स्वतंत्र लोकतंत्र यह व्यवस्था है कि देश का राज आपके वोट से बनता है,हमारे पूर्वजों ने स्वराज का सपना देखा था।उनकी सोच थी कि हमारी चुनी हुई सरकार हो और हम सब उस पर शासन करें।स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना है।