मतदाता पर्ची में होगा मतदान केंद्र का नक्शा, बीएलओ का नाम और मोबाइल नंबर
मतदाता प्रतिशत बढ़ाने पर पूरा फोकस : डीएम राकेश कुमार सिंह
राहुल पाण्डेय, स्वराज इंडिया
कानपुर।
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाए जाने की कवायद तेजी से चल रही है। मतदाता अपने मतदान स्थल को लेकर अक्सर पशोपेश में रहते हैं। इसके चलते मतदान करने नहीं निकलते। इस दफा मतदाता को मतदान स्थल तक पहुंचाने की सहूलियत चुनाव आयोग की ओर से दी जा रही है। दरअसल पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के घर आने वाली मतदाता पूची में मतदान केंद्र का नक्शा भी छपा होगा। जिससे मतदाता आसानी से अपने मतदान केंद्र व बूथ तक पहुंच सके।
ए फोर पेपर के आधे में मतदाता पूर्ची छपकर मिलेगी। उसमें मतदान केंद्र व बूथ के नाम के साथ ही बीएलओ का नाम और मोबाइल नंबर भी दर्ज होगा। जिससे कोई दिक्कत होने पर तत्काल मदद मिल सके। डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने पर पूरा फोकस है। इसलिए पहली बार मतदाता पर्ची में ही कई जानकारी और स्लोगन लिखे होंगे। जिससे मतदान करने में मतदाता को कोई दिक्कत न हो।
मतदान केंद्र न मिलने की वजह से लौट आते हैं कई वोटर
इस बार चुनाव आयोग ने 67 पार का नारा दिया हैं। इसको लेकर सभी जिले के अफसर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जुट गए हैं। मतदाता पर्चियों पर विशेष काम किया जा रहा है। हर वोटर के घर तक पहुंचने के लिए मतदाता पर्ची से बेहतर विकल्प कोई नहीं है। आयोग ने भी मतदाता पर्ची को बड़ी और आकर्षक बनाने का आदेश दिया है। कई मतदाता मतदान केंद्र न मिलने की वजह से लौट आते हैं।
इससे वोटिंग प्रतिशत पर असर पड़ता है। इसलिए मतदाता पर्ची में हर मतदाता के मतदान केंद्र का पूरा नक्शा बनकर आएगा। पर्ची को ए फोर पेज के चौथाई नहीं बल्कि आधे पन्ने पर बनाई जाएगी। इसमें कई मतदाता जागरूकता के स्लोगन भी लिखे जाएंगे। जिससे मतदाता को मतदान के लिए केंद्र और बूथ में जाते समय किसी भी तरह की दिक्कत न हो।
हर केंद्र की अलग मतदाता पर्ची होगी
नई व्यवस्था से हर मतदान केंद्र की अलग मतदाता पर्ची बनाई जाएगी। इसमें उस मतदान केंद्र का पूरा नक्शा दिया जाएगा। वर्तमान समय में जिले की तीन लोकसभा सीटों के लिए 1411 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।