स्वराज इंडिया
कानपुर देहात।
डेरापुर ब्लाक क्षेत्र की पंचायत भवनो की स्थिति ठीक नहीं है क्योंकि जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते अधिकतर पंचायत भवन बंद रहते हैं। सहायक पंचायत इसमें बैठने नहीं है।जिसके चलते ग्रामीणों का प्राथमिक स्तर के अधिकांश समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है।ऐसे में उन्हें कोसों दूर तय कर ब्लॉक के चक्कर लगाना मजबूरी बन गई है।ब्लॉक के गलुवापुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन पर हमेशा ताला लटका रहता है पंचायत भवन पर ना तो विकास कार्यों को लेकर कभी बैठक की जाती है ना ही ग्रामीणों को प्राथमिक स्तर की सुविधा मिल पाती हैं ऐसे में ग्रामीणों को चार से पांच किलोमीटर की दूरी तय कर ब्लॉक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।

ऐसे में पंचायत भवन पर पंचायत सहायक के रूप में तैनात कर्मी बीमा नहीं बैठते हैं वह घर बैठे ₹6000 मानदेय ले रहे हैं पंचायत भवन में कर्मचारियों के ना आने से हमेशा तारा मटका रहता है ऐसे में ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर की नकल जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है जिसके चलते ग्रामीणों को चार से पांच किलोमीटर दूरी तय कर ब्लॉक का चक्कर काटना पड़ता है जबकि जिम्मेदार घर बैठ मानदेय ले रहे हैं। एडीओ पंचायत अखिलेश कुशवाहा द्वारा बताया गया कि मामले की जानकारी नहीं है। सचिव से जानकारी कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।