
कसया थाना क्षेत्र के गांव कुड़वा दिलीप नगर के हीरामन टोला में शनिवार को हुई बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई व एक घायल हो गईं। महिलाएं गांव के पास स्थित खेत मे धान की रोपाई कर रही थी।
कुड़वा के हीरामन टोला निवासी मनोज सिंह की 45 वर्षीया पत्नी सुशीला देवी अपने घर से थोड़ी ही दूर स्थित एक खेत मे धान की रोपाई कर रहीं थीं।दोपहर बाद लगभग 1:30बजे बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी तो सुशीला इसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई।वह अचेत होकर खेत मे गई गिर गई।थोड़ी देर के बाद आपपास के लोग व परिजन पहुचे तो घायल को इलाज के लिए कसया सीएचसी ले गए। जहाँ डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। दूसरी घायल मंजू देवी 40 वर्ष भी झुलस गईं।जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में हो रहा है।