Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशKushagra Murder Case: कानपुर पुलिस ने रचिता समेत तीनों हत्यारोपियों पर गैंगस्टर...

Kushagra Murder Case: कानपुर पुलिस ने रचिता समेत तीनों हत्यारोपियों पर गैंगस्टर लगा, ट्यूशन टीचर ने वारदात को दिया था अंजाम

शहर के सबसे चर्चित कुशाग्र हत्याकांड में अब सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने इस मामले में सभी हत्यारोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो, कानपुर | कानपुर में रायपुरवा के कपड़ा व्यापारी मनीष कनौडिया के बेटे कुशाग्र के अपहरण और हत्या के तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। रापुरवा पुलिस ने जिला कारागार में बंद तीनों हत्यारोपियों पर गैंगस्टर एक्ट तामील कर दिया है। 30 अक्तूबर 2023 की देर रात रायपुरवा निवासी हाईस्कूल के छात्र कुशाग्र कनौडिया के परिजनों ने उसके गुम होने की जानकारी पुलिस को दी।

उसके कुछ देर बाद ही परिजनों को एक फिरौती का पत्र मिला। जिस स्कूटी से लेटर डालने वाला गया था, उसे अपार्टमेंट के गार्ड ने पहचान कर परिजनों और पुलिस को बताया। देर रात पुलिस ने फजलगंज थाने के पास रहने वाली रचिता वत्स को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

रचिता कुशाग्र को ट्यूशन पढ़ाती थी। उसने अपने ओमनगर दर्शन पुरवा निवासी प्रेमी प्रभात शुक्ला के साथ मिलकर कुशाग्र को फिरौती के लालच में अगवा करने हत्या कर दी थी। प्रभात ने अपने घर में उसकी हत्या की थी, जहां से पुलिस ने उसका शव भी बरामद कर लिया था। इसमें प्रभात के साथी ओमनगर निवासी आर्यन उर्फ शिवा गुप्ता ने उसकी मदद की थी। रचिता, प्रभात व शिवा तीनों जेल में बंद है। डीसीपी सेंट्रल एसके गौतम ने बताया कि तीनों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

क्या था पूरा मामला : आर्य नगर में रहने वाला कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया का बेटा कुशाग्र (17) सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल से दसवीं की पढ़ाई कर रहा था. कुशाग्र 30 अक्टूबर 2023 को घर से कोचिंग जाने के लिए निकला था और अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. इस मामले में पुलिस जब तक कुशाग्र को सकुशल बरामद करती, उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में घटना को अंजाम देने वाले प्रभात, उसकी प्रेमिका रचिता व प्रभात के दोस्त आर्यन को गिरफ्तार किया था. पुलिस की जांच में सामने आया था कि कुशाग्र को कुछ वर्ष पहले ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका रचिता वत्स ने अपने प्रेमी प्रभात शुक्ला और शिव गुप्ता के साथ मिलकर साजिश के तहत फिरौती के लिए अपहरण किया था. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि कुशाग्र, प्रभात और रचिता को जानता था, इसलिए उसकी हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने कुशाग्र के शव को प्रभात के घर में बनी एक कोठरी से बरामद किया था. बेटे की मौत की जानकारी के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मच गया था.


आरोपियों की संपत्ति होगी जब्त : डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि कपड़ा कारोबारी के बेटे कुशाग्र की अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस द्वारा हत्यारोपियों द्वारा अपराध से सृजित संपत्ति को जब्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब इस मामले में घटना की गंभीरता को देखते हुए तीनों हत्यारों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!