नीतीश कुमार और बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। बिहार विधानसभा में आज नीतीश सरकार को बहुमत साबित करना है। विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में हलचल तेज है।
नीतीश कुमार और बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। बिहार विधानसभा में आज नीतीश सरकार को बहुमत साबित करना है। विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में हलचल तेज है। बिहार में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज है। एनडीए और महागठबंधन के बीच शह-मात का खेल जारी है।

दोनों ही गठबंधनों की तरफ से अपने-अपने विधायकों को साधने का प्रयास जारी है। पिछले कुछ दिनों में इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि जदयू और बीजेपी के कुछ विधायक विद्रोह कर सकते हैं। तो वहीं दूसरी ओर आरजेडी यानी राष्ट्रीय जनता दल का कहना है कि ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन भारी पड़ेगा।
आरजेडी यानी राष्ट्रीय जनता दल ने ये दावा किया है कि नीतीश कुमार को सरकार जाने का डर है इसलिए उन्होंने तेजस्वी के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया है। ये आरजेडी के विधायकों के साथ कुछ न कुछ घटना करना चाहते हैं लेकिन बिहार की जनता इनके सारे कर्म देख रही है वो ही इनको जवाब देगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं जिसमें बहुमत का आंकड़ा 122 है। अब देखना ये है कि नीतीश कुमार बहुमत साबित कर पाते हैं या नहीं।