Friday, April 4, 2025
Homeकेरलकेरल वायनाड भूस्खलन: वायनाड त्रासदी का भुगतान करने जा रहे थे मंत्री…

केरल वायनाड भूस्खलन: वायनाड त्रासदी का भुगतान करने जा रहे थे मंत्री…

Veena George Car Accident: केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज बुधवार को सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं। वह वायनाड की त्रासदी का मुआयना करने जा रही थी।

Veena George Car Accident: वायनाड में भूस्खलन त्रासदी के बाद मौके पर जा रही केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई हैं। सुबह सात बजे हुए इस हादसे में स्वास्थ्य मंत्री को सिर और हाथ पर चोट लगी है। फिलहाल उनका स्वास्थ्य स्थिर है और वह खतरे के बाहर बताई जा रही हैं। केरल पुलिस ने बताया है​ कि यह सड़क दुर्घटना बुधवार सुबह मलप्पुरम जिले के मंजेरी के पास हुई। स्वास्थ्य मंत्री कार से जा रही थी कि चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार एक खंभे से जा टकराई। स्वास्थ्य मंत्री के दुर्घटना की खबर मिलते ही अफरातफरी मच गई। उन्हें तत्काल ही मंजेरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

Kerala Wayanad landslides Latest : वायनाड में अब तक 200 मौत

केरल के वायनाड में बारिश के हुए भूस्खलन ने तबाही मचा रखी है। करीब 36 घंटे में अब तक 176 लोगों के मौत की खबर आ रही हैं। 22 हजार वाले चार गांव में तबाही ही तबाही ही नजर आ रही है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। करीब 100 लोगों का शव खोदकर निकला गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!