
Veena George Car Accident: वायनाड में भूस्खलन त्रासदी के बाद मौके पर जा रही केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई हैं। सुबह सात बजे हुए इस हादसे में स्वास्थ्य मंत्री को सिर और हाथ पर चोट लगी है। फिलहाल उनका स्वास्थ्य स्थिर है और वह खतरे के बाहर बताई जा रही हैं। केरल पुलिस ने बताया है कि यह सड़क दुर्घटना बुधवार सुबह मलप्पुरम जिले के मंजेरी के पास हुई। स्वास्थ्य मंत्री कार से जा रही थी कि चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार एक खंभे से जा टकराई। स्वास्थ्य मंत्री के दुर्घटना की खबर मिलते ही अफरातफरी मच गई। उन्हें तत्काल ही मंजेरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
Kerala Wayanad landslides Latest : वायनाड में अब तक 200 मौत
केरल के वायनाड में बारिश के हुए भूस्खलन ने तबाही मचा रखी है। करीब 36 घंटे में अब तक 176 लोगों के मौत की खबर आ रही हैं। 22 हजार वाले चार गांव में तबाही ही तबाही ही नजर आ रही है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। करीब 100 लोगों का शव खोदकर निकला गया है।