
मुख्य संवाददाता, स्वराज इंडिया, कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विकासनगर चिडियाघर के पास विकसित किए गए सिग्नेचर ग्रीन प्रोजेक्ट परियोजना को कंास्ट्रक्शन एक्सीलेंट अवार्ड-2025 दिया गया है। बीते दिन लखनउ में आयोजित किए गए कार्यक्रम में यूपी के कई विकास प्राधिकरण के अतिथियों की मौजूदगी में केडीए के अधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया गया। केडीए के लिए यह अवार्ड काफी मायने रखता है, इससे केडीए अफसर भी गौरवान्वित हैं।
हर साल इंडियन कंक्रीट इंस्टीटयूट लखनउ सेंटर के द्वारा कांस्ट्रक्शन एक्सीलेंस अवार्ड यूपी के प्राधिकरणों को दिया जाता है। 2025 का अवार्ड कानपुर विकास प्राधिकरण की झोली में आया है। मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस अनूप चंद्र पांडेय और साइटिंस्ट सीएसआईआर डा आचल कुमार मित्तल, चेयरमैन एके सिंह और वायस चेयरमैन दीपक गोविल सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमें केडीए की ओर से मुख्य नगर नियोजक मनोज कुमार यादव, सहायक अभियंता सीबी पांडेय, अमनदीप तिवारी और जेई कैलाश सिंह ने अवार्ड प्राप्त किया। सहायक अभियंता सीबी पांडेय ने बताया कि केडीए के लिए यह गौरव का विषय है। कांस्ट्रक्शन एक्सीलेंस अवार्ड-2025 आउट स्टैंडिंग कंक्रीट स्ट्रक्चर कामर्शियल बिल्डिंग के लिए दिया गया है।

सिग्नेचर ग्रीन प्रोजेक्ट की खासियत
महानगर कानपुर में विकासनगर के निकट सिग्नेचर ग्रीन प्रोजेक्ट वर्ष 2015 में शुरू किया गया था। इसका निर्माण मेसर्स रामिकी इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी के द्वारा किया गया है। यहां पर 1 बीएचके से लेकर 3 बीएचके तक बहु मंजिले आवासीय भवनों का निर्माण बडे शानदार ढंग से किया गया है। 3 बीएचके के 6 टावर, 2 बीएचके के 4 टावर, 1 बीएचके 84 फलेट हैं। कुल सुपर एरिया 134857.67 वर्ग मीटर है। इनमें 84 लिफट भी लगी हैं। इसके अलावा यहां पर होटल, बस अडडा सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।