Wednesday, April 2, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशकानपुर के ACP मोहसिन खान पर लगा आईआईटी छात्रा से दुष्कर्म का...

कानपुर के ACP मोहसिन खान पर लगा आईआईटी छात्रा से दुष्कर्म का आरोप

IIT कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं एसीपी(पीपीएस)

आईआईटी छात्रा की तहरीर पर पुलिस अधिकारी पर मुकदमा दर्ज

शिवांक अग्निहोत्री स्वराज इंडिया
कानपुर।
इस आधुनिक युग में मनुष्य के लिए किया गया मोबाइल का अविष्कार अब एक अभिशाप बनता जा रहा है। सोशल मीडिया पर परोसी जाने वाली अश्लीलता की ज़द में आकर इंसान भोग विलासना और व्याभिचार के लिए किसी भी हद तक गिरता जा रहा है‌ फिर चाहें वह एक मजदूर हो या कोई बड़ा अधिकारी। हाल ही में एक खबर स्वराज इंडिया की ओर से प्रकाशित की गई थी जिसमें कलेक्टरगंज थाने के अंतर्गत ही आने वाले एक होटल में बजरंग दल के पदाधिकारी दिलीप सिंह बजरंगी के द्वारा नवाबगंज की एक गरीब परिवार की पीड़िता को कॉफी में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ हवस का गंदा खेल खेला गया था। जिसमें मुकदमा लिखने के बाद भी अब तक कलेक्टरगंज पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है और अब तो कलेक्टरगंज पुलिस के ही एक अधिकारी पर दुष्कर्म के आरोप जैसा बदनुमा दाग लगाया गया है। कानपुर आईआईटी की एक छात्रा ने एसीपी कलेक्टरगंज मोहसिन खान पर बलात्कार जैसा संगीन आरोप लगाया है।
विभागीय सूत्रों कि माने तो एसीपी मोहसिन खान कानपुर आईआईटी से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं। एसीपी ने इसी वर्ष जुलाई में आईआईटी में दाखिला लिया है। इन्हीं चंद महिनों में एसीपी ने वहां की एक रिसर्च स्कॉलर पीएचडी की छात्रा से नजदीकियां बढ़ायीं और अब इस छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर बलात्कार जैसा गंभीर आरोप लगा दिया है। जिसके बाद एसीपी को उनके सम्मानित पद से हटा दिया गया है।

अपनी पत्नी को तलाक देने की बात कह कर छात्रा से चलाया प्रेम प्रसंग

आईआईटी छात्रा के अनुसार कानपुर के कलेक्टरगंज सर्किल के एसीपी मोहसिन खान ने उसको यह बोलकर वर्गलाया कि उन्होंने परिवार वालों के दबाव से कहीं शादी की है पर वह अब इस वैवाहिक रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं और वह जल्द ही अपनी पत्नी को तलाक दे देंगे। जब तक आईआईटी की छात्रा कुंठित मानसिकता से भरे एसीपी के गलत इरादों को समझ पाती तब तक बहुत देर हो चुकी थी और दोनों के कदम बहुत आगे बढ़ चुके थे। मौजूदा वक्त में एसीपी की पत्नी गर्भवती है जब छात्रा को यह बात पता चली तो एसीपी ने इस बात पर भी छात्रा से यह बोला कि जो कुछ भी हुआ है परिवार के दबाव से हुआ है इसके बाद छात्रा को एसीपी मोहसिन खान की नियत में खोंट दिखने लगी।

DCP दक्षिण अंकिता शर्मा और ACP अर्चना सिंह ने सिविल में आईआईटी जाकर छात्रा से की पूछताछ-

डिपुटी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस कानपुर दक्षिण अंकिता शर्मा के अनुसार उन्होंने एसीपी अर्चना सिंह के साथ सिविल ड्रेस में आईआईटी जाकर पीड़ित छात्रा से पूछताछ की है जिसमें किसी हद तक आरोप सही पाए गए हैं। कमिश्नर अखिल कुमार ने तत्काल प्रभाव से बलात्कार के आरोपी कलेक्टरगंज एसीपी मोहसिन खान को उनके सम्मानित पद से हटा दिया है और उन्हें लखनऊ हेड क्वार्टर अटैच कर दिया गया है। इसके साथ-साथ आरोपी अधिकारी पर बलात्कार, धोखाधड़ी और जालसाज़ी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखने का आदेश भी कमिश्नर अखिल कुमार ने दिया है।

ध्यान से पढ़िए आईआईटी पीड़िता के द्वारा दी गई तहरीर-

मेरी मुलाकात दिसंबर 2023 में आईआईटी कानपुर में एसीपी कलेक्टरगंज मोहसिन खान से हुई थी तभी हम दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर लिया था। 23 जून, 2024 को एसीपी ने मुझे फोन करके कहा कि मेरे गाइड में वे आईआईटी से पीएचडी करना चाहते हैं इसके लिए उन्हें मेरी हेल्प चाहिए और मैंने हां कर दिया। कुछ दिनों बाद मैंने उनकी एडमिशन फीस जमा कराई, वॉक इन इंटरव्यू के टिप्स दिए, यहां उन्होंने इंटरव्यू दिया उन्हें एडमिशन मिल गया। फिर कुछ दिनों तक साथ में उठने बैठने के बाद हम दोनों करीब आ गए इसी बीच एसीपी खान ने मेरे साथ रिश्ते का प्रस्ताव दिया। एसीपी मोहसिन खान ने बताया कि उनका पत्नी से तलाक होने वाला है उनकी पांच साल की बेटी है यह सब सुनने के बाद मैंने उन पर भरोसा कर लिया। उस वक्त मैं एक ब्रेकअप के दर्द से गुजर रही थी अकेलापन महसूस होता था एसीपी खान ने इन्हीं हालातों का फायदा उठाया है। एसीपी मोहसिन खान ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाएं बाद में मुझे पता चला कि वो सिर्फ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मुझसे रिश्ता रख रहे हैं। इसी साल नवंबर में मुझे एसीपी खान की एक और सच्चाई पता चल गई। उनकी पत्नी मार्च, 2024 से गर्भवती थीं जब मैंने विरोध जताया तो एसीपी ने कहा कि उन्होंने परिवार के दबाव में पत्नी से सबंध बनाए हैं। एक दिसंबर को मुझे एसीपी की पत्नी के इंस्टाग्राम से सबूत मिले कि वे शुरू से ही धोखेबाज़ी कर रहे हैं। उनके घर जाकर मैंने उनकी पत्नी से बात की तब पता चला कि तलाक देने की बात झूठी है एसीपी अपनी पत्नी से कभी अलग हुए ही नहीं थे। मेरे पास उनके साथ की कई तस्वीरें हैं, स्क्रीन शॉट है, जो साबित करते हैं कि एसीपी खान ने मेरा इस्तेमाल किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!