Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशकानपुर देहात में बदमाशों का धावा, लाखों का माल उड़ाया

कानपुर देहात में बदमाशों का धावा, लाखों का माल उड़ाया

विजईपुर गांव में चोरों ने धावा बोलकर लाखों का माल उड़ाया

बदमाशों ने आधी रात को दो घरों में बोला धावा, नगदी समेत 10 से 11लाख का मॉल किया पार

अलमारी व बक्शो के ताले तोड़ हजारों रुपए सहित सोने चांदी के आभूषण ले गए चोर

फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम ने किया निरीक्षण

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर देहात।

थाना मूसानगर क्षेत्र के विजईपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दो घरों को निशाना बनाया। जिसमें एक घर की दीवाल से सटे बने शौचालय के सहारे घरों में जीने के सहारे अंदर जाकर अलमारी व बक्सों के ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं हजारों की नकदी चोरी कर ले गए। सुबह जब लोगों की नींद खुली तो बिखरा सामान देखकर होश उड़ गए जिसके बाद पीड़ितों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मूसानगर थाना प्रभारी दिनेश गौतम मौके पर पहुंच घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई ।
अज्ञात चोरों ने सबसे पहले गांव के अमरेंद्र ठाकुर के मकान को अपना निशाना बनाया। घर के पिछले हिस्से से चढ़कर छत पर पहुंच गए और जीने के सहारे घर के अंदर उतर गए। घटना के समय अमरेंद्र सिंह ठाकुर उनका लड़का कल्लू परमार और बेटी समेत सभी बरामदे में सो रहे थे। तभी बदमाश घर में पीछे से प्रवेश कर कमरे के अंदर चले गए और अंदर से दरवाजा बंद कर बक्सों और अलमारी के ताला तोड़कर उसमें रखा जेवर चार तोला हार ,15 ग्राम का लर , तीन अंगूठी सोने की, दो चादीं पायल, दो कंगानी चांदी की,एक मनचाली सोने की, दो तोड़िया चांदी की, दो मंगल सूत्र, एक जोड़ी टैप्स,जिसकी कीमत लगभग 5से 6लाख सहित बीस हजार नकदी रुपया चोरी कर ले गए।


इसके बाद चोरों ने पड़ोस के जसवंत सिंह यादव के मकान में धावा बोल दिया। शौचालय की छत पर चढ़कर सीढ़ियों के सहारे घर में प्रवेश कर गए और कमरे को अंदर से बंद कर दिया उसमे रखे बक्सों और के ताले तोड़कर सोने की चेन, एक सोने की सलाई, एक सोने की कटोरी,नगदी 4600 रुपए और उनकी मां का एक सोने का हार, झुमकी, बिछवा और एक जोड़ी पायल कीमत लगभग ढाई लाख से तीन लाख सहित 1500 रुपए नगद चोरी कर ले गए
आनन फानन में सत्यवीर सिंह परमार ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी पुलिस कंट्रोल रूम से चोरी की घटना प्रसारित होने के बाद सक्रिय होकर पुलिस मौके पर पहुंची। और घटना के बारे में छानबीन शुरू की। कुछ देर में थाना प्रभारी दिनेश गौतम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण । विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट के निशान देखे वही डॉग स्क्वायड आसपास के घरों और खेतो को ओर घूमता रहा।


इस बाबत पर सीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है। मामला संदिग्ध है। इसकी गंभीरता से और निष्पक्ष जांच कराई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!